Ghaziabad Weather Forecast Today: गाजियाबाद में दिखा तेज हवाओं का असर, धूप बढ़ाएगी पारा, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Ghaziabad Weather Forecast Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega: गाजियाबाद में सुबह की शुरुआत ठिठुरन वाली ठंड के साथ हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद का मौसम साफ है। आगामी दिनों में भी मौसम के साफ रहने की उम्मीद है।
गाजियाबाद में मौसम का हाल
गाजियाबाद में मौसम के हाल
गाजियाबाद में बीते दिनों हुई बारिश के बाद यहां का मौसम ठंडा बना हुआ है। बारिश और तेज हवाओं के बाद सुबह ठिठुरन वाली ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि, धूप खिलने के बाद लोगों को सुबह की ठंड से राहत भी मिल रही। मौसम विभाग की मानें तो आज शहर का मौसम साफ रहेगा। वहीं तापमान की बात करें तो गाजियाबाद का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है। दिन के समय तापमान में वृद्धि हो सकती है और अधिकतम तापमान बढ़कर 27 से 29 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 से 12 डिग्री रह सकता है।
कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में गाजियाबाद का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। आगामी दिनों में धूप खिलने की संभावना जताई गई है। लेकिन सर्द हवाओं की वजह से मौसम में नमी रहने के उम्मीद है। साथ ही कहा जा रहा है कि फरवरी के अंत तक गर्मी की शुरुआत हो जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा। शनिवार को 1 डिग्री की बढ़त के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited