Ghaziabad Weather in Hindi: गाजियाबाद में आज का मौसम, धूप के साथ गलन भरी ठंड और बर्फीली हवाओं से परेशान हुए लोग

Today Ghaziabad weather in Hindi(Aaj Ghaziabad ka Mausam): गाजियाबाद में गलन भरी सर्दी के साथ बर्फीली हवाओं ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने कोहरे को देखते हुए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

28 Jan 2024 Ghaziabad Weather Report IMD Issues Orange Alert of Fog in City

गाजियाबाद में आज कैसा रहेगा मौसम

Ghaziabad Weather Report in Hindi: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ठंड का सितम धूप निकलने के बाद भी कम नहीं हो रहा है। गलन भरी सर्दी और बर्फीली हवाओं में लोगों को ठिठुरते हुए देखा जा सकता है। धूप खिली होने के दौरान लोगों को कुछ हद तक तो राहत मिलती है। मौसम विभाग ने गाजियाबाद समेत यूपी के कई इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कोहरे के साथ भीषण ठंड का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो गाजियबाद और यूपी में कई बार शीत दिवस की स्थिति बनी है।

गाजियाबाद में एक समय ऐसा भी था, जब अधिकतम तापमान गिरकर 11 से 14 डिग्री के बीच पहुंच गया है। सामान्य स्थिति यूपी के कई शहरों में देखी गई थी। यूपी की सर्दी ने इस बार शिमला और मनाली जैसे बर्फीले इलाकों को मात तक दे थी। इस बार की ठंड में केवल बर्फ पड़ना ही बाकी रह गया था। मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद में कुछ दिनों तक खिली धूप रहेगी। लेकिन धूप का ये सिलसिला कुछ ही वक्त है।

गाजियाबाद में आज का मौसम

IMD की एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद में रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आईएमडी ने बताया कि गाजियाबाद में मध्यम कोहरा रहेगा। कोहरे के कारण यातायात बहुत अधिक प्रभावित है, जिसे देखते हुए शहर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गाजियाबाद के कई स्थानों पर अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया है। गाजियाबाद के वसुंधरा में 12.5 डिग्री, इंदिरापुरम 12.5 डिग्री और लोनी 14.8 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है। इन स्थानों पर आसमान साफ है और धूप खिलने रहने के अनुमान है। इसके साथ ही तापमान में हुई वृद्धि के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने गाजियाबाद के मौसम पर जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में फरवरी की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हो सकती है। 31 जनवरी तक धूप के साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited