Ghaziabad: रैपिड रेल का ट्रायल अब पकड़ेगी रफ्तार, होना वाला कई बड़ा बदलाव, जानें पूरा अपडेट
Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल का ट्रायल इस सप्ताह से रफ्तार पकड़ सकती है। गुजरात से दुहाई डिपो पर पांच नई रैपिड ट्रेनें आ गई हैं। अब इन ट्रेनों को अप और डाउन लाइन पर एक दूसरे के पीछे चलाया जाएगा। यह ट्रायल एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। इसी माह ट्रैक पर ट्रेनों का फाइनल ट्रायल भी किया जाएगा।
ट्रैक पर अब दौड़ेंगी कई ट्रेनें
- ट्रैक पर अब एक दूसरे के पीछे दौड़ेंगी ट्रेनें
- ट्रायल में होगा ट्रैक के साथ ट्रेन की परख
- इसी माह ट्रैक पर ट्रेनों का फाइनल ट्रायल भी होगा
Ghaziabad: देश की पहली रैपिड रेल का ट्रायल अब रफ्तार पकड़ने वाली है। रैपिड रेल के पहले खंड पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच अभी तक एक ट्रेन द्वारा ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन अब ट्रैक पर एक के बाद दो से चार ट्रेनें दौड़ेंगी। दो ट्रेनें अप लाइन पर चलेंगी और दो ट्रेनें डाउन ट्रेन चलेंगी। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ( आरआरटीएस) अधिकारियों के अनुसार अभी ट्रैक पर सिग्नलिंग का कार्य हो रहा है, यह एक दो दिन में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इन ट्रेनों का ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस माह ट्रैक पर ट्रेनों का फाइनल ट्रायल किया जाएगा।
बता दें के दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के पहले खंड पर मार्च से यात्रा के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना है। आरआरटीएस ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन के बीच 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर जनवरी से ही ट्रायल चल रहा है। बीते एक सप्ताह से इस ट्रायल का दायरा बढ़ाकर अब मुरादनगर स्टेशन तक कर दिया गया है। इस ट्रैक पर अभी तक मात्र एक ट्रेन द्वारा ट्रायल किया जा रहा था। इस ट्रेन को 25 से लेकर 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाकर देखा जा रहा। हालांकि अब एनसीआरटीसी अधिकारियों ने अब ट्रैक पर तीन अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेनें अप- डाउन लाइनों पर एक दूसरे के आगे-पीछे चलेंगी।
गुजरात से दुहाई डिपो आई पांच नई ट्रेनेंएनसीआरटीसी के अधिकारी ने बताया ट्रैक के परीक्षण के लिए बीते सप्ताह दुहाई डिपो पर गुजरात से पांच नई ट्रेनें आई हैं। इन सभी ट्रेनों को एक के बाद एक ट्रैक पर चलाकर रेलवे लाइन और इन ट्रेनों का भी परीक्षण होगा। इस परीक्षण में सिग्नलिंग व ट्रैक के अलावा यह भी देखा जाएगा कि ट्रेन एक से दूसरे स्टेशन पर कितनी देरी में पहुंच रही है। साथ ही ट्रेन में किसी तरह का तकनीकी खामी तो नहीं है। बता दें कि रैपिड रेल कॉरिडोर के प्राथमिक खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई स्टेशन डिपो स्टेशन पर मार्च से इन ट्रेनों का परिचालन करने की तैयारी चल रही है। इन सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य अब आखिरी चरण में चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited