Mahakumbh Special Bus: गाजियाबाद से 600 बसें नोएडा डिपो होते हुए जाएंगी प्रयागराज, महाकुम्भ के लिए विशेष व्यवस्था

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतम बुद्ध नगर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेवा के तहत गाजियाबाद से 600 डीजल बसें नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। यह बस सेवा महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही शुरू कर दी जाएगी।

फाइल फोटो।

Mahakumbh Special Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के तहत गाजियाबाद से 600 डीजल बसें नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। यह बस सेवा महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। यह बसें प्रयागराज तक जाएंगी और वहां से वापसी में नोएडा होते हुए गाजियाबाद तक करेगी।

24 घंटे बस सुविधा

क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि इन बसों के माध्यम से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लोग आसानी से महाकुंभ मेले में जा सकेंगे। बसों में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। सभी बसें 24 घंटे चलेंगी, जिसके लिए नोएडा डिपो में कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी।

मुख्य बातेंः

  • गाजियाबाद से 600 डीजल बसें प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना।
  • ये सभी बसें गाजियाबाद से नोएडा डिपो से होकर गुजरेगी।
  • प्रयागराज के लिए बस सेवा महाकुंभ की शुरुआत से पहले शुरू।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुकिंग।
  • प्रयागराज के लिए गाजियाबाद-नोएडा से 24 घंटे चलेगी बस।
End Of Feed