Ghaziabad: सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का चिराग, छोटी बहन को बचाने में मासूम की मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद में सड़क पार करते वक्त अपनी छोटी बहन को बचाने के दौरान एक साल के बच्चे की मौत हो गई। वे दोनों अपनी मां के लिए खाना लेकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक बाइक से अपनी बहन को बचाते हुए उसकी जान चली गई।

सांकेतिक फोटो।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक आठ साल के बच्चे ने अपनी छोटी बहन की जान बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी। यह घटना गाजियाबाद के वैशाली की है, जहां बुधवार को दो बच्चे- (भाई-बहन) अपनी मां के लिए खाना लेकर घर जा रहा था, जिस दौरान बाइक की टक्कर से उसकी मौत हो गई और उसकी छोटी बहन बच गई। जानकारी के अनुसार, अनमोल और उसकी बहन रेशमा सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज गति में एक बाइक उसकी ओर आ रहा था। उसने अपनी बहन को धक्का देकर सड़क के एक कोने में धकेल दिया, लेकिन खुद हादसे का शिकार हो गया।

मां के लिए खाना ले जा रहा थे बच्चे

घटना के बाद राह चलते लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को वैशाली के मैक्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंदिरापुरम के एसीपी स्वतंत्र सिंह ने कहा कि उन्हें अस्पताल के अधिकारियों से इस दुखद हादसे के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 3.15 बजे दोनों बच्चे सड़क पार कर रहे थे, तभी एक बाइक सवार को उसने हॉर्न बजाते हुए देखा। लड़के ने अपनी बहन को धक्का देकर दूसरी ओर धकेल दिया, लेकिन वह खुद बाइक की चपेट में आ गया।

भीख मांग कर लौट रहे थे दोनों

पुलिस के अनुसार, अनमोल और रेशमा दोनों सड़कों पर भीख मांगते थे। जिस वक्त हादसा हुआ, तब उसकी मां अपने झुग्गी में नशे में थी। वह अपने पति से अलग रहती है और उसका पति नेपाल में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चों ने दिन भर भीख मांगकर जितने पैसे जुटाए थे, उसका खाना खरीद कर घर लौट रहे थे।

End Of Feed