दिवाली पर गाजियाबाद के बाजारों में नहीं लगेगा जाम, जानें डिटेल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के प्रमुख बाजारों में शॉपिंग करने आने वाले लोगों को अब घंटों न तो जाम में फंसना पड़ेगा और न ही वाहन पार्क करने के लिए भटकना पड़ेगा। यातायात पुलिस ने आम जनता के लिए तीन अस्‍थाई वाहन पार्किंग स्थल शुरू की है। ये पार्किंग स्थल घंटाघर रामलीला मैदान, कालका गढ़ी रोड पर प्रेक्षागृह और आंबेडकर रोड पर नेहरू युवा केंद्र पर बनाए गए हैं।

Ghaziabad parking News

गाजियाबाद यातायात पुलिस जाम को लेकर सतर्क

मुख्य बातें
  • सड़क पर खड़े वाहनों के कारण प्रमुख बाजारों में लगा रहता था जाम
  • तीन प्रमुख बाजारों में बनाए गए अस्‍थाई वाहन पार्किंग स्थल
  • त्योहारी सीजन में शुरू की गई निशुल्क पार्किंग

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लोग अब अपने वाहन की पार्किंग की चिंता छोड़कर त्‍योहार की शॉपिंग कर सकते हैं। क्‍योंकि यातायात पुलिस द्वारा शहर के अति व्यस्त सघन बाजारों में तीन अस्थाई वाहन पार्किंग बनाई गई हैं। इनके शुरू होने के बाद जहां बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं लोगों को भी अपने वाहन को पार्क करने के लिए इधर-उधर घंटों नहीं भटकना पड़ेगा। ये अस्‍थाई पार्किंग घंटाघर रामलीला मैदान, कालका गढ़ी रोड पर प्रेक्षागृह और आंबेडकर रोड पर नेहरू युवा केंद्र पर बनाए गए हैं।

इन अस्‍थाई पार्किंग स्थलों को सिर्फ दिवाली के त्‍योहार तक के लिए बनाया गया है। यहां पर 800 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। खास बात यह है कि यहां पार्किंग निशुल्क है। इससे त्योहार के दिनों में बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि शहर के बहुत पुराने और प्रमुख बाजारों में अभी तक कहीं भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

बाजार में वाहनों के कारण लगा रहता था जाम

इस समय दिवाली त्‍योहार की खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में आने वाले लोगों को सबसे ज्‍यादा परेशानी वाहनों को पार्क करने के लिए हो रही थी। शहर के प्रमुख बाजार घंटाघर, सर्राफा बाजार, आंबेडकर रोड, तुराब नगर किराना मंडी जैसे क्षेत्रों में खरीदारी करने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे। इससे दुकानदारों का भी काफी नुकसान हो रहा था। जिसके कारण दुकानदारों ने प्रशासन से आसपास के क्षेत्र में अस्‍थाई वाहन पार्किंग की मांग की थी। जिसके बाद यातायात पुलिस ने शुक्रवार से आम जनता के लिए घंटाघर के रामलीला मैदान, कालका गढ़ी रोड बाजार पर नगर निगम के प्रेक्षागृह और आंबेडकर रोड पर जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र परिसर के पास अस्थाई वाहन पार्किंग शुरू करा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited