महाकुंभ के बाद गाजियाबाद को मिलेंगी 38 नई इलेक्ट्रिक बसें, लंबी दूरी का सफर होगा और आसान

महाकुंभ के बाद प्रयागराज शहर में परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शहर को 38 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं। इन नई बसों के आने से शहर में पहले से चल रही 42 इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में और इजाफा होगा-

फाइल फोटो

Ghaziabad News: प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के बाद जिले को 38 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इस समय करीब 42 ई-बसें शहर के विभिन्न रूट पर चल रही हैं। नई बसें आकार में बड़ी होंगी, जिन्हें एक से दूसरे शहर के बीच चलाया जाएगा। इससे लंबी दूरी का सफर भी आरामदायक हो सकेगा। इन बसों के लिए साहिबाबाद डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार दो शहरों के बीच ई-बसें चलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने गाजियाबाद और आगरा का चयन किया था।

महाकुंभ के बाद गाजियाबाद मिलेंगी ई-बसें

दोनों शहरों को 38-38 ई-बसें दी जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन बसों का उद्घाटन महाकुंभ के दौरान होगा और मेले के दौरान इन्हें वहीं पर श्रद्धालुओं के लिए चलाया जाएगा। महाकुंभ समापन के बाद गाजियाबाद जिले को 38 ई-बसें भेज दी जाएंगी। इन बसों को साहिबाबाद डिपो में चार्ज किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें रूट पर भेजा जाएगा। बसें हर स्टॉप पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी।

End Of Feed