Ghaziabad: अमेरिका की डॉक्टर ने भगवान शंकर को चढ़ाया 19 तोले का सोने का मुकुट, इस्लाम छोड़ बनी है हिंदू

Gold Crown to Lord Shiva: गाजियाबाद के डासना में स्थित प्रसिद्ध माता मंदिर में अमेरिका में रहने वाली महिला डॉक्टर ने 19 तोले का सोने का मुकुट को भगवान शिव को अर्पित किया है, इसकी खासी चर्चा हो रही है।

अमेरिका में रहने वाली महिला डॉक्टर ने 19 तोले का सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया है

Shiva Temple dasna ghaziabad: कहते हैं आस्था और भक्ति का अपना अलग ही आनंद है इसका वर्णन तो जो इसको जानता या महसूस करता है वही बता सकता है, ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के डासना से सामने आया है जहां अमेरिका में रहने वाली महिला डॉक्टर ने 19 तोले का सोने का मुकुट भगवान शिव को अर्पित किया है

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि मुकुट दान करने वाली महिला डॉक्टर पहले मुस्लिम थीं, लेकिन करीब 1 साल पहले वो धर्मांतरण करके हिंदू बन गईं है। महिला द्वारा भेंट किए गए सोने के मुकुट का वजह 19 तोला है और कहा जा रहा है कि यह मुकुट उत्तर प्रदेश के एक जिले के कारीगरों ने खासतौर पर तैयार किया है।

संबंधित खबरें

महिला ने भगवान शंकर को सोने का मुकुट समेत श्रृंगार का सामान भेंट किया है, महिला के इस कार्य की खासी प्रशंसा की जा रही है। बताते हैं कि महिला डॉक्टर मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं और वे फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और वहां डॉक्टर की प्रैक्टिस करती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed