अमरोहा में दर्दनाक हादसा, ओवरटेक करने की कोशिश में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

Amroha Road Accident: यूपी के अमरोहा में एक कार ने ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है और अन्य युवक घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

अलप्पुझा में भीषण सड़क हादसा

Amroha Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार ने बाइक सवार दो भाईयों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर हुआ। कार ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि, घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जिस कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मारी है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर मुरादाबाद का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक दिन पहले भी हुआ भीषण हादसा

अमरोहा में बीते दिन भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी। छह दिसंबर को एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला था। यहां कार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी थी। हादसे में ई-रिक्शा चालक शाहिद (34) की मौके पर मौत हो गई थी और रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए थे। आक्रोशित परिजनों ने आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था। हादसे से गुस्साए परिजनों को पुलिस ने समझा कर शांत किया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।

End Of Feed