मुस्कान और रवीना रह गईं पीछे; मेरठ में इस महिला ने पति को दी भयानक मौत

मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या के बाद एक और वैसी ही हत्या का मामला आया है। जहां एक शख्स को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर मार दिया और बिस्तर पर सांप छोड़ दिया, ताकि मौत कारण सर्पदंश लगे। बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला खुला।

wife killed husband in meerut made the scene to look like snakebite

मर्डर के बाद बिस्तर में रखा सांप (सांकेतिक तस्वीर)

Meerut News: 4 मार्च को मेरठ में एक मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम दिया था ,सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके ब्वायफ्रेंड साहिल ने। मेरठ से फिर एक ऐसी ही घटना सामने आई है। कहानी में पति,पत्नी और वो तो हैं लेकिन इस बार ड्रम नहीं है। इस बार हत्या को ड्रम में छुपाने की बजाए सांप के माथे मढ़ने की नाकाम कोशिश की गई। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सोते समय अपने पति का गला घोंटा, फिर शव के नीचे सांप को दबा दिया। सांप ने युवक को 10 बार डसा।

बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का निवासी अमित कश्यप उर्फ मिक्की रोजाना की तरह शनिवार को काम करके रात 10 बजे घर लौटा। खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब अमित नहीं उठा तो उसके घरवाले साढ़े 5 बजे उसके कमरे में पहुंचे। जहां वह मृत मिला। उसके कमर के नीचे एक सांप भी मिला जिसे घरवालों ने सपेरा बुलवाकर हटवाया। घरवाले जल्दबाजी में अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक अमित की मौत हो चुकी थी।

उसके शरीर पर 10 जगह सांप के काटने के निशान मिले। जिस आधार पर परिवारजनों ने यह मान लिया कि अमित की मौत सांप के काटने पर हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई तब जाकर मामला खुला।

अमित के चेहरे, गर्दन व नाक पर चोट के निशान मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण सर्पदंश की जगह दम घुटना बताया गया। इससे पहले, बुधवार की सुबह अमित की पत्नी रविता को थाने बुलाया था। जहां उससे घंटों पूछताछ की गई। दरअसल अमित को अपनी पत्नी रविता के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था, जिसको लेकर दोनों में विवाद होता था। अमित दोनों को मारना चाहता था। अमित के प्रताड़ना के डर से रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने साथ मिलकर उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची। अमरदीप एक सपरे से 1000 रुपये में सांप खरीदकर लाया। इसके बाद शनिवार रात को दोनों ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव के नीचे सांप को दबा दिया।

हरियाणा के भिवानी से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। रवीना राव नाम की एक यूट्यूबर का एक और यूट्यूबर सुरेश के साथ प्रेम संबंध था। 25 मार्च 2025 को रवीना के पति प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। उसी रात दोनों ने दुपट्टे से गला घोंटकर सुरेश की हत्या कर दी और शव एक नाले में फेंक दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited