गाजियाबाद में पासपोर्ट मोबाइल सेवा शुरू, वेटिंग लाइन से मिलेगा छुटकारा

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल पूरा होने के बाद इसे गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से जुड़े 13 जिलों में से उन जिलों में शुरू किया जाएगा, जहां सबसे अधिक वेटिंग चल रही है। पासपोर्ट आवेदकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।

गाजियाबाद में पासपोर्ट मोबाइल वैन शुरू

Ghaziabad News: दिन-प्रतिदिन पासपोर्ट बनाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पासपोर्ट ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही है। बढ़ती लाइन के कारण यहां लंबी वेटिंग भी चल रही है। कई स्थान तो ऐसे हैं जहां एक महीने बाद की अपॉइंटमेंट मिल रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए और लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए मोबाइल वैन के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस द्वारा मोबाइल वैन के जरिए आवेदन फॉर्म जमा करने की ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत आपको पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। अब आपके करीबी स्थान पर ही पासपोर्ट मोबाइल वैन में आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं। ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट मोबाइल वैन को उन जिलों में भेजा जाएगा, जहां पासपोर्ट बनाने वाले लोगों की लंबी वेटिंग चल रही है।
End Of Feed