Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और इस मेट्रो स्टेशन के बीच मिलेगी डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी, बनेगा रोपवे

Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जीडीए अब रोवे बनाने जा रहा है। इसका प्रस्‍ताव पास हो चुका है। अब इस प्रोजेक्‍ट का सर्वे की डीपीआर तैयार करने के लिए जीडीए ने एनएचएलएम को पत्र लिखा है। जिसके बाद इस रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Ropeway in Ghaziabad

रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच चलेगा रोपवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन कनेक्‍ट होगा रेलवे स्‍टेशन से
  • यह रोपवे प्रति घंटा एक हजार लोगों को पहुंचाएगा
  • एनएचएलएम करेगा प्रोजेक्‍ट का सर्वे और डीपीआर तैयार

Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इन दोनों के बीच डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी देने के लिए रोपवे बनाने जा रहा है। जीडीए ने रेलवे स्‍टेशन से नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच रोपवे बनाने की दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। जीडीए ने नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएम) को पत्र लिख रोपवे बनाने के लिए सर्वे कर डीपीआर तैयार करने को कहा है। जीडीए अधिारियों के अनुसार, यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला एरिया है। इसलिए रोपवे के माध्यम से इसे आसानी से एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है। इससे इन दोनों स्‍टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

बता दें कि, जीडीए ने हालही में अपनी बोर्ड बैठक में चार रूट पर रोपवे चलाए जाने के प्रस्‍ताव पर चर्चा की थी। इसमें वैशाली से मोहननगर, नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद रोपवे योजना को कैंसिल कर दिया गया। वहीं नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन के बीच रोपवे चलाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन के बीच रोपवे पर भी जल्‍द कार्रवाई शुरू की जाएगी। अभी रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच आने-जाने के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। जिससे यात्रियों का काफी टाइम बर्बाद होता है।

सर्वे और फिजिबिलिटी के बाद तैयार होगा डीपीआर

जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि प्रस्‍ताव के आधार पर एनएचएलएम की टीम जल्‍द ही इस पूरे रूट का सर्वे शुरू करेगी। इसके बाद इसकी फिजिबिलिटी चेक की जाएगी। जिसके बाद इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा। डीपीआर को अप्रूवल मिलते ही एनएचएलएम इसका टेंडर जारी कर देगी। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि यहां पर शुरू होने वाला रोपवे की क्षमता 1000 पैसेंजर/ऑवर होगी। मतलब इस रोपवे की मदद से करीब एक हजार पैसेंजर हर घंटे एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे। जीडीए के चीफ इंजीनियर आरके गुप्‍ता ने बताया कि, नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन के बीच का पूरा इलाका बहुत ही भीड़भाड़ वाला है। जिसकी वजह ये यहां पर रोपवे के अलावा ट्रांसपोर्ट का कोई दूसरा विकल्प नहीं शुरू किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited