Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और इस मेट्रो स्टेशन के बीच मिलेगी डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी, बनेगा रोपवे

Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जीडीए अब रोवे बनाने जा रहा है। इसका प्रस्‍ताव पास हो चुका है। अब इस प्रोजेक्‍ट का सर्वे की डीपीआर तैयार करने के लिए जीडीए ने एनएचएलएम को पत्र लिखा है। जिसके बाद इस रोपवे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच चलेगा रोपवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन कनेक्‍ट होगा रेलवे स्‍टेशन से
  • यह रोपवे प्रति घंटा एक हजार लोगों को पहुंचाएगा
  • एनएचएलएम करेगा प्रोजेक्‍ट का सर्वे और डीपीआर तैयार


Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन और मेट्रो स्‍टेशन के बीच सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इन दोनों के बीच डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी देने के लिए रोपवे बनाने जा रहा है। जीडीए ने रेलवे स्‍टेशन से नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के बीच रोपवे बनाने की दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। जीडीए ने नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएम) को पत्र लिख रोपवे बनाने के लिए सर्वे कर डीपीआर तैयार करने को कहा है। जीडीए अधिारियों के अनुसार, यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला एरिया है। इसलिए रोपवे के माध्यम से इसे आसानी से एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सकता है। इससे इन दोनों स्‍टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, जीडीए ने हालही में अपनी बोर्ड बैठक में चार रूट पर रोपवे चलाए जाने के प्रस्‍ताव पर चर्चा की थी। इसमें वैशाली से मोहननगर, नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद रोपवे योजना को कैंसिल कर दिया गया। वहीं नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन के बीच रोपवे चलाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन के बीच रोपवे पर भी जल्‍द कार्रवाई शुरू की जाएगी। अभी रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन के बीच आने-जाने के लिए प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ता है। जिससे यात्रियों का काफी टाइम बर्बाद होता है।

संबंधित खबरें

सर्वे और फिजिबिलिटी के बाद तैयार होगा डीपीआर

संबंधित खबरें
End Of Feed