कुमार विश्वास के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट, कवि के दावे से उलट डॉक्टर ने कहा- 'मुझे बुरी तरह से पीटा'-Video
मशहूर कवि कुमार विश्वास के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट हुई है इस बारे में खुद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया और पुलिस को रिपोर्ट दे दी है।
मशहूर कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) ने आरोप लगाया कि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है, यह जानकारी उन्होंने खुद एक्स के माध्यम से दी, उन्होंने बताया कि उनके साथ चल रही सुरक्षाकर्मियों की कार पर एक अन्य कार ने हमला कर दिया और कार पर दोनों तरफ से टक्कर मारने की कोशिश की गई वहीं जब यूपी पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने उतरकर पूछा तो उन पर हमला किया गया।
पढ़ें कुमार विश्वास के मोटिवेशनल कोट्स, युवा जीवन को मिलेगी नई दिशा
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की कार को टक्कर भी मारी गई कहा कि उनके सुरक्षाकर्मी की कार को न केवल टक्कर मारी गई बल्कि रोकने पर मारपीट भी की गई।
वहीं दूसरा दावा कवि कुमार विश्वास के उलट
वहीं इस घटना के दूसर पक्ष जिसका नाम पल्लव वाजपेयी है वो डॉक्टर बताया जा रहा है उसका दावा कवि कुमार विश्वास के उलट है उसने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, डॉक्टर ने इस मामले को लेकर पुलिस में भी रिपोर्ट की है, उसका कहना है कि
ओवरटेक करने के विवाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीटा है।
कुमार विश्वास ने किया ये पोस्ट
कुमार विश्वास ने X पर लिखा- आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की, जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया । पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे।आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार
गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
ACP इंदिरापुरम ने बताया-आज लगभग पौने 3 बजे डा० कुमार विश्वास जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से और इंदिरापुरम पुलिस कॉल के माध्यम से यह अवगत कराया गया कि अलीगढ़ जाते समय हिंडन नदी के पास बने फ्लाई ओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार में टक्कर मारी गयी और उनके साथ चल रहे CRPF के सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला किया गया | इसी के साथ-साथ लगभग 3 बजे थाना इंदिरापुरम पर एक व्यक्ति आते है जो अपना नाम पल्लव वाजपेयी बताते है और वो बताते है की हॉस्पिटल से घर जाते समय सेम स्पॉट पर उनके साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मीयों द्वारा कार को ओवर टेक करने को लेकर मारपीट की गयी है | पुलिस द्वारा दोनों घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जब जाँच की गयी तो वह अज्ञात व्यक्ति की पहचान डा० पल्लव वाजपेयी के रूप में हुई है | घटना का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम पुलिस ने जाँच शुरू की है जाँच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited