Ghaziabad News: ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला, ग्रामीणों ने सर्विस हथियार लूटे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ग्रामीणों ने कथित तौर पर नोएडा पुलिस के कुछ कर्मियों पर हमला किया तथा उनसे एक सर्विस हथियार लूट लिए।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला
गाजियाबाद: यूपी पुलिस अब अपनी सुरक्षा करने में फीकी साबित हो रही है। इसी तरह का कुछ मामला गाजियाबाद से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने कथित तौर पर नोएडा पुलिस के कुछ कर्मियों पर हमला किया और उनसे एक सर्विस हथियार लूट लिए।
दो पुलिस कर्मी घायलअधिकारियों ने बताया कि हमले में नोएडा सेक्टर 63 थाने के दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जो रविवार को जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसौता गांव गए थे।एक अधिकारी ने बताया कि हमला एक निजी कार में सवार पुलिस टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच पुलिया पर वाहन को गुजरने देने को लेकर बहस के बाद हुआ।
एक सर्विस पिस्तौल भी गायबगाजियाबाद के मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार ने कहा कि नोएडा पुलिस की टीम नोएडा में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव आई थी। गांव के पास एक संकरी पुलिया है, जहां से वाहन गुजरने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। कुमार ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला किया, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। मौके से पुलिस कर्मियों की एक सर्विस पिस्तौल भी गायब हो गई।
आरोपियों की पहचानअधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमले में शामिल चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। चारों आरोपी अन्य कार में सवार थे। अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited