होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

हाल-ए-यूपीः यह है वो ऑफिस जहां हेलमेट पहनकर काम करते हैं कर्मचारी, जानिए ऐसा क्यों

दफ्तर में लगभग 40 कर्मचारी काम करते हैं। वे सभी वहां हेलमेट पहनकर बैठते हैं और उसी के साथ काम करते हैं।

helmet workershelmet workershelmet workers

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः टीओआई)

उत्तर प्रदेश को भले ही उत्तर प्रदेश बताया जाता हो, मगर अभी भी कुछ जगहों पर स्थिति बेहाल है। इसी बात की बानगी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देखने को मिली है। वहां के बड़ौत कस्बा में बिजली विभाग की मीटर टेस्टिंग लैब में आज भी अंग्रेजों के समय की इमारत में काम होता है।

चूंकि, बिल्डिंग इतनी पुरानी और जर्जर हो चुकी है कि वहां की छत से किस समय सीलिंग से प्लास्टर किसके ऊपर गिर पड़े यह किसी को नहीं पता। चूंकि, कभी भी प्लास्टर का टुकड़ा कभी भी गिर सकता है, इस लिहाज से वहां से लगभग 40 कर्मचारी सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहनकर काम करते हैं।

इस बारे में 'एनबीटी' को वहां ऑफिस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर वेदपाल आर्य ने बताया- हमें बिल्कुल नहीं पता कि कब हमारे सिर पर मलबे के रूप में आकर आफत आ जाए। ऐसे में हम हेलमेट लगाकर ही काम करते हैं। बारिश के समय स्थिति और खराब हो जाती है। वैसे, इससे पहले कई कर्मचारी जख्मी हो चुके हैं। पर उच्च आलाधिकारियों के सामने यह मसला उठाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है।

End Of Feed