Best Places to Visit in Ghaziabad: गाजियाबाद के रहने वालों को घूमने कहीं और जानें की जरूरत नहीं, वीकेंड पर परिवार के साथ करें एक्स्प्लोर

Best Places to Visit in Ghaziabad: राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद को 'गेटवे टू यूपी' के रूप में भी जाना जाता है। इस शहर को सम्राट मोहम्मद शाह के मंत्री वजीर गाजी-उद-दीन ने वर्ष 1740 में बसाया था। इस शहर में घूमने के लिए कई शानदार टूरिस्‍ट प्‍लेस मौजूद हैं। अगर आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का प्‍लान बना रहे हैं तो इन पांच जगहों पर जा सकते हैं।

गाजियाबाद का सिटी फॉरेस्ट

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद को कहा जाता है 'गेटवे टू यूपी'
  • गाजियाबाद शहर को वर्ष 1740 में बसाया गया था
  • दादरी में है दुनिया की सबसे बड़ी बिजली परियोजना में से एक

Best Places to Visit in Ghaziabad: राजधानी दिल्‍ली से सटा गाजियाबाद एनसीआर का हिस्‍सा है। औद्योगिक शहर के तौर पर पहचान बनाने वाले इस शहर को 'गेटवे टू यूपी' के रूप में भी जाना जाता है। अगर इस शहर के इतिहास की बात करें यह शहर सैकड़ों साल पुराना है। इस शहर को सम्राट मोहम्मद शाह के मंत्री वजीर गाजी-उद-दीन ने वर्ष 1740 में बसाया था। अगर आप गाजियाबाद या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और यह सोचते हैं कि यहां पर हॉलीडे में घूमने के लिए कोई टूरिस्‍ट प्‍लेस नहीं है, तो आप गलत हैं। यहां पर आपको घूमने के लिए एक से एक बढ़िया जगहें मिल जाएंगी। चलिए आज आपको ऐसी ही 5 प्रसिद्ध जगहों से परिचित कराते हैं।

दादरी का बिजली घर

गाजियाबाद से करीब 19 किमी दूर स्थित दादरी में आपको दुनिया की सबसे बड़ी बिजली परियोजना में से एक देखने को मिल जाएगी। इसके आसपास आपको घूमने के लिए शानदार जगह मिल जाएगी। यहां पर कोयले से चलने वाला थर्मल पावर प्लांट और गैस प्लांट है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में इस शहर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डासना का किला

गाजियाबाद शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित डासना में एक शानदार किला मौजूद है। इसको राजपूत राजा सालारसी ने बनवाया था। इतिहास के अनुसार, राजा गंगा नदी के तट पर अपने कोढ़ का इलाज करने आए थे, लेकिन यहां पहुंचने पर उन्हें इस जगह से प्यार हो गया और उन्होंने यहां पर एक किले का निर्माण कर डाला। बाद में किले को 1760 में अहमद शाह अब्दाली ने जीत लिया। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों पयर्टक घूमने आते हैं।

End Of Feed