Valentine Day 2023: गाजियाबाद के कपल्‍स को कहीं और जानें की क्‍या जरूरत, जब शहर में मौजूद ये रोमांटिक जगह

Valentine’s Day 2023: गाजियाबाद शहर ऐतिहासिक होने के साथ बेहद खूबसूरत जगह है। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह घूमने की सोच रहे तो आपको गाजियाबाद में कई शानदार जगह मिल जाएगी। इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ हर पल को रोमांटिक बना सकते हैं।

सिटी फॉरेस्‍ट में लें वोटिंग का मजा

मुख्य बातें
  • डासना किला की खूबसूरती मोह लेगा आपका मन
  • सिटी फॉरेस्ट में ले सकते हैं रोमांच का पूरा मजा
  • छोटा हरिद्वार में दिखेगा प्राकृति का अद्भुत नजारा


Valentine’s Day 2023: राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद को 'गेटवे टू यूपी' के रूप में पहचाना जाता है। इस शहर का इतिहास बहुत पुराना है। इसे सम्राट मोहम्मद शाह के मंत्री वजीर गाजी-उद-दीन ने वर्ष 1740 में बसाया था। आज के समय में यह शहर अपनी सिटी लाइफ के कारण दिल्‍ली एनसीआर में अलग पहचान रखता है। अगर आप गाजियाबाद या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं और इस वैलेंटाइन वीक अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह घूमने की सोच रहे तो आपको गाजियाबाद से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इस शहर के अंदर ही आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत और शानदार जगह मिल जाएंगे। इन जगहों पर पहुंचकर आप अपने हर पल को रोमांटिक बना सकते हैं।

डासना का किलागाजियाबाद शहर से करीब 10 किमी दूर स्थित डासना का किला एक खूबसूरत और शानदार जगह है। इस शहर को राजपूत राजा सालारसी ने बनवाया था। कहा जाता है कि राजा सालारसी गंगा नदी के तट पर स्थित इस जगह पर अपने कोढ़ का इलाज करने आए थे, लेकिन इस जगह की खूबसूरती से उन्‍हें इतना प्यार हो गया कि वे यहां पर एक किले का निर्माण कर यहीं पर रहने लगे। इस किले से आपको गंगा का खूबसूरत तट दिखने के साथ प्राकृतिक छठा दिखेगी। यहां के शांत वातावरण में आप घंटो रूक सकते हैं।

स्वर्ण जयंती पार्कअगर आपको हरियाली और फूल पौधे पसंद है और इनके बीच अपने पार्टनर के साथ कुछ समय रहना चाहते हैं तो स्‍वर्ण जयंती पार्क चले आइये। यह शहर का सबसे प्रमुख पार्क है। यहां आप कई एकड़ में लगे सैकड़ों तरह के फूल और पेड़-पौधे के बीच रोमांटिक लम्‍हा गुजारने के साथ पार्टनर के साथ बोटिंग का मजा भी ले सकते है। इस जगह की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी।

End Of Feed