उतर गया रील का बुखार! हाईवे पर रील बना रहे युवकों को कार ने उड़ाया, 'फुटबाल' बनते नहीं लगी देर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चलती बाइक पर रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। एक तेज राफ्तार से आती कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए-

हाईवे पर रील बनाना युवकों को पड़ा भारी

Bijnor: आजकल युवाओं पर में बढ़ता रील का क्रेज उनके लिए खतरा बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोग खतरनाक स्टंट करने से भी बाज नहीं आते हैं। रील बनाते हुए एक्सीडेंट के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जहां रील बनाने के चक्कर में लोगों के जान पर बन आती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आया है, जहां दो युवकों को स्टंट करते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए रील बनाने वालों को एक तेज रफ्तार से आती कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाईवे पर रील बना रहे थे दो युवक

इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, दोनों को एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भरती करा दिया गया है। लेकिन, दोनों की हालात काफी नाजुक है। हादसे में बाइक के फरखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक यह मामला थाना कोतवाली शहर बिजनौर के NH मार्ग का है।

End Of Feed