गाजियाबाद के मुरादनगर में निर्माणाधीन मकान में ब्लास्ट, दो लोग घायल; मौके पर पहुंची पुलिस

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रेवड़ी गांव में एक निर्माणाधीन मकान में हुए जोरदार विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फाइल फोटो।

गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रेवड़ी गांव में निर्माणाधीन मकान में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

कैसे हुआ ब्लास्ट?

जांच में पाया गया कि पास की टायर फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, सल्फर और जिंक ऑक्साइड, विस्फोटक पदार्थ टायप हैं। आशंका है कि अंगीठी जलाते समय यह केमिकल गलती से डाल दिया गया, जिससे विस्फोट हुआ।

  1. घटना में दो लोग घायल
फायर अधिकारी ने कहा कि जांच में पाया गया है कि विस्फोट का कारण टायर फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स का अंगीठी में जलना हो सकता है। फील्ड यूनिट द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोनों घायलों में से एक को 15 प्रतिशत जलने की चोट आई है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
End Of Feed