Ghaziabad: गाजियाबाद में 6 दिन नहीं जमा होंगे बिजली बिल और न ही मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, यह है कारण

Ghaziabad: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर उसे हाईटेक बनाने जा रहा है। जिस वजह से बिजली से संबंधित सभी सेवाएं 31 जनवरी की शाम से 6 फरवरी दोपहर तक पूरी तरह से बंद रहेंगी। निगम ने इस दौरान उपभोक्‍ताओं को दफ्तरों के चक्कर न काटने की सलाह दी है।

गाजियाबाद में 6 दिन बिजली बिल और नया कनेक्‍शन पर ब्रेक

मुख्य बातें
  • ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के सॉफ्टवेयर में होगा बदलाव
  • 31 जनवरी की शाम से 6 फरवरी दोपहर तक सेवाएं बंद
  • गाजियाबाद के अलावा 13 अन्‍य जिले भी रहेंगे प्रभावित

Ghaziabad: गाजियाबाद में अगले छह दिनों तक न तो बिजली के बिल जमा होगा और न ही नया कनेक्शन मिलेगा। साथ ही बिजली बिलिंग सुधार का कार्य भी इन छह दिनों तक पूरी तरह स्‍थगित रहेगा। दरअसल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर उसे और भी आसान व बेहतर बनाया जा रहा है। जिसके कारण इन सभी सेवाओं को 31 जनवरी की शाम से 6 फरवरी दोपहर तक के लिए बंद कर दिया गया है। उपभोक्‍ताओं को इसकी जानकारी देते हुए विद्युत वितरण निगम ने कहा है कि, इन छह दिनों तक बिजली से संबंधित इन कार्यों के लिए कोई भी उपभोक्ता दफ्तरों के चक्कर न काटे। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि इन छह दिनों तक गाजियाबाद के अलावा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से संबंधित सभी 14 जिलों में ये सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। अधीक्षण अभियंता शहरी संजीव कुमार ने बताया की, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लखनऊ के निर्देश पर पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम अपने ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली की तकनीकी को हाईटेक बना रहा है। सॉफ्टवेयर में बदलाव का यह कार्य कॉर्पोरेशन द्वारा लखनऊ से ही किया जाएगा। इस बदलाव के बाद उपभोक्‍ताओं को और भी बेहतर ऑनलाइन सुविधा मिल सकेगी।

संबंधित खबरें

उपभोक्ता करा लें 31 जनवरी से पहले मीटर रिचार्ज विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के अनुसार, शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में 31 जनवरी से होने वाले इस बदलाव के कारण कई कार्य प्रभावित रहेंगे। इस दौरान बिल बनाने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, विधा परिवर्तन करने, ऑनलाइन बिल जमा करने और भार वृद्धि करने जैसे कार्य पूरी तरह से ठप रहेंगे। इसके अलावा इन छह दिनों तक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का भी बिल जमा करने एवं ऑटोमैटिक री- कनेक्शन कराने जैसा कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। अगर किसी उपभोक्ता का किसी कारणवश विद्युत कनेक्शन पहले से कटा हुआ है तो वह 31 जनवरी की शाम छह बजे से पहले उसे जुड़वा लें। अन्यथा उसे अलगे छह दिनों तक कनेक्शन जुड़वाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed