School Bus के ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए बच्चों की जान खतरे में डाल बस डिवाइडर पर चढ़ाई

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक डराने वाली खबर सामने आई है। डराने वाली इसलिए क्योंकि यह आपके बच्चों की जान का सवाल है। खबर है कि यहां एक स्कूल बस ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए बच्चों से भरी बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था।

गाजियाबाद में डिवाइडर पर चढ़ाई स्कूल बस

आप सुबह-सुबह उठकर बड़े प्यार से अपने बच्चों को स्कूल के उठाते हैं, तैयार करते हैं और स्कूल भेजते हैं। आपने अपने बच्चे से बड़ी उम्मीदें लगाकर रखी होंगी कि बड़ा होकर वह ये बनेगा, वो बनेगा। लेकिन जिस स्कूल बस से उसे भेजते हैं, उसके बारे में कुछ पता नहीं करते। स्कूल वाले भी बस ड्राइवरों को लेकर बड़ी लापरवाही बरतते हैं। ऐसे ही लापरवाह ड्राइवर की खबर गाजियाबाद से है।

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में आज यानी बुधवार 10 जुलाई को सुबह रोज की तरफ आपने भी अपने बच्चों को स्कूल भेजा होगा। यह ड्राइवर भी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला। लेकिन रास्ते में जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।

भास्कर.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल बस की सीटें बच्चों से भरी हुई थीं। लोगों ने बस को डिवाइडर पर चढ़ाने का विरोध भी किया, लेकिन ट्राइवर ने किसी की नहीं सुनी।

End Of Feed