School Bus के ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए बच्चों की जान खतरे में डाल बस डिवाइडर पर चढ़ाई
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक डराने वाली खबर सामने आई है। डराने वाली इसलिए क्योंकि यह आपके बच्चों की जान का सवाल है। खबर है कि यहां एक स्कूल बस ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए बच्चों से भरी बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और वहां से निकलने की कोशिश कर रहा था।
गाजियाबाद में डिवाइडर पर चढ़ाई स्कूल बस
आप सुबह-सुबह उठकर बड़े प्यार से अपने बच्चों को स्कूल के उठाते हैं, तैयार करते हैं और स्कूल भेजते हैं। आपने अपने बच्चे से बड़ी उम्मीदें लगाकर रखी होंगी कि बड़ा होकर वह ये बनेगा, वो बनेगा। लेकिन जिस स्कूल बस से उसे भेजते हैं, उसके बारे में कुछ पता नहीं करते। स्कूल वाले भी बस ड्राइवरों को लेकर बड़ी लापरवाही बरतते हैं। ऐसे ही लापरवाह ड्राइवर की खबर गाजियाबाद से है।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में आज यानी बुधवार 10 जुलाई को सुबह रोज की तरफ आपने भी अपने बच्चों को स्कूल भेजा होगा। यह ड्राइवर भी बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला। लेकिन रास्ते में जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया।
भास्कर.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल बस की सीटें बच्चों से भरी हुई थीं। लोगों ने बस को डिवाइडर पर चढ़ाने का विरोध भी किया, लेकिन ट्राइवर ने किसी की नहीं सुनी।
भाटिया मोड़ की घटनाघटना भाटिया मोड की है। स्कूल बस गाजियाबाद में पांडवनगर स्थित न्यू एरा स्कूल की थी। सुबह बस ड्राइवर बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रहा था। बस में कई बच्चे सवार थे। भाटिया मोड़ के पास पहुंचा तो वहां जाम लगा हुआ था। इस जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने बस को सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। ड्राइवर डिवाइडर पर बस को चढ़ावकर जाम से पार पाना चाहता था। डिवाइडर पर पहिया चढ़ाते समय बस ने झटका भी लिया। हालांकि, गनीमत यह रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
वहां आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर की इस हरकत का विरोध भी किया। कुछ लोगों ने मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ड्राइवर अपनी मनमानी पर उतारू रहा। उसने वीडियो बनाने वाले लोगों का विरोध किया और फिर डिवाइडर से उतारकर बस को भगाकर ले गया। सोशल मीडिया पर ड्राइवर की हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों ने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस से स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited