Ghaziabad News: रैपिड ट्रेन के सभी स्टेशनों से मिलेगी बस सेवा, शहर के 17 रूटों पर चलेंगी सैकड़ों बसें

Ghaziabad News: रैपिड ट्रेन को पकड़ने के लिए स्टेशन आने-जाने में यात्रियों के लिए तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर 114 बसें चलाई जाएंगी। इन स्‍टेशनों से बस शुरू करने का अप्रूवल मिल गया है। अब इन बसों के संचालन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन यूपी रोडवेज के अलावा निजी बस ऑपरेटर भी कर सकेंगे।

rapid rail service

रैपिड रेल के स्‍टेशनों पर मिलेगी बस सेवा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन से बस सेवा
  • तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर चलेंगी 114 बसें
  • सभी बसें सीएनजी की और 20 सीटर होंगी

Ghaziabad News: आम लोगों के सफर के लिए मार्च से देश का पहला रैपिड ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर अब तक कई बड़ी योजनाओं की घोषणा हो चुकी है। अब एक और बड़ी सुविधा की घोषणा हुई है। रैपिड ट्रेन को पकड़ने के लिए स्टेशन आने-जाने में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन से बस सेवा शुरू की जाएगी। इन तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर 114 बसें चलाने की योजना बनाई गई है। यह जानकारी देते हुए गाजियाबाद आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इन स्‍टेशनों से बस शुरू करने का अप्रूवल मिल गया है।

बता दें कि, इस संबंध में बुधवार को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आरटीए विभाग की एक बैठक हुई थी, जिसमें इन बसों के संचालन का प्रस्ताव रखा गया था। आरटीओ ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। इन स्‍टेशन से चलने वाली सभी बसें सीएनजी की होंगी। साथ ही सभी बस 20 सीटर होंगी। आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि, अब इन बसों के संचालन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन यूपी रोडवेज के अलावा निजी बस ऑपरेटर भी कर सकेंगे। इन आवेदनों की जांच के बाद सूची बनाकर परमिट के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी।

रैपिड ट्रेन स्टेशनों के इन रूटों पर चलेंगी बसें

साहिबाबाद स्टेशन सेलोनी, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, शालीमार गार्डन, हिंडन एयरपोर्ट, लोनी, मोहन नगर, नोएडा सेक्टर-62, इंदिरापुरम, वसुंधरा, सीआइएसएफ, आदित्य माल, यूपी गेट, वैशाली, डाबर चौक, साहिबाबाद मंडी, अभयखंड, अटल चौक, ज्ञानखंड, कौशांबी बस अड्डा, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र।

गाजियाबाद स्टेशन सेनोएडा सेक्टर-51/52, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर बार्डर, गौड़ चौक, प्रताप विहार, विजयनगर, सिद्धार्थ विहार, राहुल विहार, क्रासिंग रिपब्लिक, एबीईएस कॉलेज, लाल कुआं, नेहरू नगर, सदर तहसील, न्यू आर्य नगर, चौधरी मोड़, पुराना बस अड्डा, लाल कुआं, कविनगर, लोहा मंडी, लोहिया नगर, पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट।

गुलधर स्टेशन सेमणिपाल हॉस्पिटल, कविनगर, वेव सिटी, एएलटी सेंटर, डासना, शास्त्रीनगर, गंगापुरम, गोविंदपुरम, गंगापुरम, शास्त्रीनगर, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, नया बस अड्डा, हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन और राजनगर एक्सटेंशन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited