होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ghaziabad News: रैपिड ट्रेन के सभी स्टेशनों से मिलेगी बस सेवा, शहर के 17 रूटों पर चलेंगी सैकड़ों बसें

Ghaziabad News: रैपिड ट्रेन को पकड़ने के लिए स्टेशन आने-जाने में यात्रियों के लिए तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर 114 बसें चलाई जाएंगी। इन स्‍टेशनों से बस शुरू करने का अप्रूवल मिल गया है। अब इन बसों के संचालन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन यूपी रोडवेज के अलावा निजी बस ऑपरेटर भी कर सकेंगे।

rapid rail servicerapid rail servicerapid rail service

रैपिड रेल के स्‍टेशनों पर मिलेगी बस सेवा

मुख्य बातें
  • साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन से बस सेवा
  • तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर चलेंगी 114 बसें
  • सभी बसें सीएनजी की और 20 सीटर होंगी


Ghaziabad News: आम लोगों के सफर के लिए मार्च से देश का पहला रैपिड ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर अब तक कई बड़ी योजनाओं की घोषणा हो चुकी है। अब एक और बड़ी सुविधा की घोषणा हुई है। रैपिड ट्रेन को पकड़ने के लिए स्टेशन आने-जाने में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन से बस सेवा शुरू की जाएगी। इन तीनों स्‍टेशनों से 17 रूट पर 114 बसें चलाने की योजना बनाई गई है। यह जानकारी देते हुए गाजियाबाद आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इन स्‍टेशनों से बस शुरू करने का अप्रूवल मिल गया है।

बता दें कि, इस संबंध में बुधवार को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आरटीए विभाग की एक बैठक हुई थी, जिसमें इन बसों के संचालन का प्रस्ताव रखा गया था। आरटीओ ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। इन स्‍टेशन से चलने वाली सभी बसें सीएनजी की होंगी। साथ ही सभी बस 20 सीटर होंगी। आरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि, अब इन बसों के संचालन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। यह आवेदन यूपी रोडवेज के अलावा निजी बस ऑपरेटर भी कर सकेंगे। इन आवेदनों की जांच के बाद सूची बनाकर परमिट के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी।

रैपिड ट्रेन स्टेशनों के इन रूटों पर चलेंगी बसें

End Of Feed