Muzaffarnagar: ट्रक से भिड़ंत के बाद कार बनी आग का गोला, हादसे में तीन लोग बुरी झुलसे
मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली में बुढ़ाना मार्ग पर एक स्विफ्ट कार में ट्रक से टक्कर लगने के बाद भयंकर आग लग गई। जिसमें कार सवार तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भिड़ंत वाले ट्रक को हिरासत में लिया है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने भी आग पर काबू पा लिया है।
Muzaffarnagar Accident News: मुजफ्फरनगर में ट्रक से टक्कर के बाद एक कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है और अग्रिम कानूनी कार्यवाही में जुटी है।
ये भी पढ़ें - Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
जलकर खाक हुई कार
यह हादसा मुजफ्फरनगर थाना नगर कोतवाली के बुढ़ाना मार्ग का है। जहां एक स्विफ्ट कार की ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टक्कर हो गई। इस भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई और चंद सेकंड में ही कार आग के गोले में बदल गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
उन्नाव में बस में लगी आग
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे इस हादसे में घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि प्रतीत होता है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। बस चालक के अनुसार इंजन से धुआं निकलता देख उसने बस को रोक दिया और सभी यात्रियों से बाहर निकलने के लिए कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited