Ghaziabad: गोविंदपुरम इलाके में खड़ी गाड़ी में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक एक गाड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धुंआ-धुंआ हो गई। हालांकि, गाड़ी में आखिर आग किस वजह से लगी? अभी तक इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

कार में लगी भीषण आग
Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक एक गाड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धुंआ-धुंआ हो गई।
मामला गोविंदपुरम इलाके के बालाजी एनक्लेव का बताया जा रहा है। गाड़ी में लगी आग को देखते हुए मौके पर एकत्रित लोगों ने फायर ब्रिगेट को तत्काल प्रभाव से आग की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: गंगनगर मार्ग पर तीन दिन तक वाहन की नो एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; यहां देखें डायवर्जन प्लान
गाड़ी में कैसे लगी आग?
ताजा जानकारी के मुताबिक, गाड़ी पूरी तरह से जल गई है, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर काबू भी पा लिया है। गाड़ी में आखिर आग किस वजह से लगी? अभी तक इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।
GC ग्रैंड सोसायटी के बाजार में लगी थी आग
इससे पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थिति GC ग्रैंड सोसायटी के मार्केट में आग लग गई थी। इतनी भयावह है कि इसमें दुकान नंबर 5, 6 और 7 जलकर राख हो गई है। गनीमत ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Rajasthan: राजस्थान के जिन इलाकों में है कमी, वहां यमुना जल परियोजना को मिलेगी गति, पूरी होगी पानी की कमी

Delhi: आदर्श नगर के पार्क में मिला युवक का शव, नशे में धुत हत्या की वारदात को दिया अंजाम, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

आज का मौसम, 14 May 2025 IMD Weather Forecast: भारत में बदलते मौसम का दौर जारी; IMD ने जारी की बिहार वेदर अपडेट

नोएडा अथॉरिटी की कड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाया अभियान, 30 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त

पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 12 'ई-वे-हब' का होगा निर्माण, ब्लूप्रिंट तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited