Ghaziabad Girl Accident: स्कूटी सवार युवती को कार ने मारी टक्‍कर, फिर घसीट ले गया दूर तक, दर्दनाक मौत

Ghaziabad Girl Accident: नंदग्राम थाना क्षेत्र में हिट एंड रन में एक युवती की मौत हो गई। मोरटी तिराहे के पास रांग साइड से जा रही स्‍कूटी एक कार से टकरा गई। इस टक्‍कर में स्‍कूटी चालक युवती कार के नीचे ही फंस कर घसीटती चली गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतका की बड़ी बहन भी गंभीर रूप से घायल है।

सड़क हादसे में युवती की मौत

मुख्य बातें
  • मृतका का आगामी 17 फरवरी को होने वाली थी शादी
  • दोनों बहने साथ में जा रही थी शादी की शॉपिंग करने
  • पुलिस ने कार को कब्‍जे में लेकर चालक को किया गिरफ्तार

Ghaziabad Girl Accident: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के राजनगर एक्सटेंशन में एक कार ने पहले स्‍कूटी को टक्‍कर मारी और फिर स्‍कूटी चला रही युवती को घसीटा हुआ कई मीटर दूर तक अपने साथ ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्‍कूटी पर पीछे बैठी एक दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर कार को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती की 17 फरवरी को शादी थी। अपनी शादी की शॉपिंग करने के लिए ही वह अपनी बड़ी बहन के साथ में जा रही थी।

संबंधित खबरें

मृतका की पहचान नंदग्राम के मोहन नंगला की रहने वाली 28 वर्षीय मनीषा के तौर पर हुआ है। मृतक के पिता सतीश शर्मा ने बताया कि, उनकी बेटी ने एमबीए किया हुआ था। पढ़ाई खत्‍म होने के बाद इसी 17 फरवरी को उसकी शादी थी। शादी की शॉपिंग कराने के लिए उनकी बड़ी बेटी मेघा भी मायके आई हुई थीं। दोनों बहने रविवार रात को स्कूटी से शादी की शॉपिंग करने गई थी। मनीषा स्कूटी चला रही थी जबकि मेघा पीछे बैठी हुई थी।

संबंधित खबरें

गलत साइड से जा रही थी स्कूटीएसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया की जांच में पता चला है कि, दोनों मोरटी तिराहे से दिल्ली की तरफ रांग साइड में जा रही थी। इस चौराहे से करीब 500 मीटर आगे जाने पर सामने से आ रही एक कार ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। इस टक्‍कर में मेघा स्‍कूटी से नीचे गिर पड़ी। जबकि स्‍कूटी और मनीषा कार के अंदर ही फंस गई और काफी दूर तक कार के साथ घिसटती रही। हादसे के बाद लोगों ने कार रोक कर चालक को पकड़ लिया और दोनों घायलों को अस्‍पताल जहां पर डॉक्‍टरों ने मनीषा को मृत घोषित कर दिया, जबकि मेघा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक की पहचान वीवीआईपी सोसायटी के रहने वाले बबलू त्यागी के तौर पर की है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे से घर में खुशियां का माहौल मातम में बदल गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed