Dial 112 मुसीबत में काम आता है, बेवजह नंबर घुमाया तो इन महिलाओं जैसा होगा हाल; जेल जाने को रहें तैयार
यूपी के गाजियाबाद में डायल 112 नंबर का दुरुपयोग करने को लेकर दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन महिलाओं ने बिना वजह के कई बार डायल 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस ने ऐसा कदम उठाया है।
फाइल फोटो।
Ghaziabad News: गाजियाबाद से डायल-112 इमरजेंसी सेवा नंबर का बिना वजह दुरुपयोग करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। नवंबर महीने में विजय नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने 116 बार और वसुंधरा निवासी दूसरी महिला ने 114 बार डायल-112 नंबर मिलाया। दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने की महिलाओं की पहचान
लखनऊ स्थित डायल-112 के मुख्यालय ने इन महिलाओं की पहचान की है। विजय नगर की रामवती और इंदिरापुरम के वसुंधरा निवासी डॉली सिन्हा के फोन नंबर से यह कॉल्स की गईं। रामवती ने नवंबर माह में कुल 116 बार डायल-112 किया, जबकि डॉली ने 114 बार इस नंबर पर कॉल की। दोनों ने औसतन रोजाना चार-चार कॉल कीं।
दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज
गाजियाबाद कमिश्नरेट के डायल-112 प्रभारी रवि बालियान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रामवती के खिलाफ विजयनगर थाने में और डॉली सिन्हा के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने आकस्मिक सेवा का दुरुपयोग किया और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।
बता दें कि यह घटना डायल-112 सेवा के दुरुपयोग को लेकर एक सख्त संदेश देती है, जिसमें ऐसे कृत्यों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ताकि सरकारी सेवाओं का सही उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited