Ghaziabad: गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड बनेगा सुरक्षित, स्‍टंटबाजों पर लगेगा लगाम, पुलिस करने जा रही खास पहल

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड को स्‍टंटबाजों से मुक्‍त करने और सुरक्षित बनाने के लिए अब यहां सीसीटीवी लगाया जाएगा। ये सीसीटीवी हर 500 मीटर की दूरी पर दोनों तरफ लगेंगे। जिसकी मदद से 24 घंटे इस रोड पर नजर रखा जा सकेगा। किसी भी घटना या स्‍टंटबाजी पर गाजियाबाद पुलिस तुरंत एक्‍शन लेगी।

गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड

मुख्य बातें
  • एलिवेटेड रोड पर हर 500 मीटर पर लगेगा सीसीटीवी
  • पूरा रोड 22 सीसीटीवी कैमरों से होगा कवर
  • फरवरी माह से लगने लगेंगे कैमरे, 24 घंटे होगी निगरानी

Ghaziabad News: गाजियाबाद का एलिवेटेड रोड हर सप्‍ताह चर्चा में बना रहता है। इसका सबसे बड़ा कारण इस रोड पर युवाओं द्वारा किया जाने वाला स्‍टंटबाजी। कोई इस रोड को पिकनिक स्‍पॉट बताता है तो कोई इसे सोशल मीडिया रोड। दरअसल, इस रोड पर गाजियाबाद और दिल्‍ली के युवा अपने वाहनों से स्‍टंटबाजी कर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर बनाते जाने वाले इन वीडियो ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। पुलिस को इसकी भनक तब लगती है, जब वीडियो वायरल हो जाता है। इन युवाओं पर नकेल कसने और इस एलिवेटेड रोड को सुरक्षित बनाने के लिए गाजियाबाद पुलिस बड़ी पहल करने जा रही है।

संबंधित खबरें

गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस अब अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से इस एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने जा रही है। इस 10.5 किमी लंबे एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ अब हर 500 मीटर पर एक कैमरा लगाया जाएगा। पूरे एलिवेटेड रोड पर कुल 22 कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस जगह पर पहले नगर निगम द्वारा कैमरे लगाए जाने थे, लेकिन अभी तक निगम ने कोई पहल नहीं की। जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस अब अपने फंड से कैमरे लगवाने जा रहा है। यहां पर फरवरी माह के दूसरे सप्‍ताह से कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे।

संबंधित खबरें

24 घंटे होगी निगरानी, तुरंत होगा एक्‍शनबता दें कि, गाजियाबाद का यह एलिवेटेड रोड जिले के चार थाना क्षेत्र में आता है। ऐसे में जब स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होता है तो पुलिस लंबे समय तक थाना क्षेत्र को लेकर आपस में ही उलझी रहती है। थाना क्षेत्र तय होने के बाद कार्रवाई शुरू होती है। इन कैमरों के लग जाने से पुलिस को पहले से ही पता रहेगा कि, किसी थाना क्षेत्र में स्‍टंटबाजी हुई है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि, फरवरी माह में ही एलिवेटेड रोड पर इन कैमरे को लगवाने के साथ इन्‍हें शुरू कर दिया जाएगा। पुलिस 24 घंटे इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से एलिवेटेड रोड पर नजर रख हादसों और स्टंटबाजों पर तुरंत एक्‍शन लेगी। इसके अलावा रोड के दोनों प्रवेश प्वाइंट पर पुलिस की एक-एक टीम तैनात रहेगी। जो किसी भी घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed