Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, राहगीरों से लूट की वारदात को देता था अंजाम

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में थाना मधुबन बापूधाम में चेकिंग के दौरान पुलिस से बचनेकी कोशिश में बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस के साथ मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से जिंदा कारतूस व तमंचा भी बरामद किया गया है।

Ghaziabad में चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, जिंदा कारतूस आदि सामान जब्त किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी युवक राहगीरों से चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता है।

चेन स्नेचिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर को एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था। महिला द्वारा मामले की शिकायत के बाद कई टीमों का गठन किया गया और चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग की प्रक्रिया शुरू की। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस केंद्रीय विद्यालय के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी एक युवक को बाइक पर सवार होकर आते हुए देखा गया। जैसे ही पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रुकने के निर्देश दिए, वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के दौरान बदमाश ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। खुद को बचाते हुए पुलिस बल ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिंदा कारतूस और तमंचा बरामद

पुलिस को आरोपी के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 पीली धातु की बटन नुमा गिट्टी व 01 मोटरसाईकिल बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि वह आने वाले वाले लोगों और महिलाओं से चेन स्नेचिंग और वाहनों की चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है।

End Of Feed