मेरठ में कुत्ते के साथ वॉक पर निकले डॉक्टर के साथ लूट, गले से सोने की चेन छीनकर फरार हुआ लुटेरा, CCTV में कैद हुई वारदात

Meerut Chain Snatching: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र एक डॉक्टर अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। इसी दौरान स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर एक लुटेरा पीछे से आया और डॉक्टर के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। चेन छीनने के झपट्टे से डॉक्टर जमीन पर गिर गए और उन्हें चोट लग गई। उन्होंने पुलिस के पास इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Meerut Chain Snatching: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई है। डॉक्टर अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सावर एक लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली। चेन छीनने के झटके से डॉक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर गिरने से घायल हो गए। वहीं लुटेरा मौके से फरार हो गया।यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर आया लुटेरा

मेरठ में लूट की यह वारदात शास्त्रीनगर डी ब्लॉक निवासी डॉ. आर. के. तोमर के साथ हुई। घटना के सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर तोमर अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे। उनके हाथ में कुत्ते की रस्सी थी और वे सड़क पर धीरे-धीरे चलते हुए आ रहे थे। इसी दौरान एक स्पार्ट्स बाइक पर सावर होकर लुटेरा आया। उसने हेलमेट भी लगाया हुआ था। लुटेरे ने पीछे से आकर डॉक्टर की सोने की चेन गले से छीन ली और तेजी से बाइक भगाते हुए फरार हो गया।

आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच

इस घटना के बाद डॉ. तोमर ने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू कर दी। लुटेरे की पहचान के लिए लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोग जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed