Ghaziabad: मॉल के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा 10 माह बच्चा, ऐसे बची जान

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित एक मॉल में 10 माह का बच्चा तीसरे फ्लोर से नीचे गिर गया। ग्राउंड फ्लोर पर लगी कैनेपी के कारण उसकी जान बच गई है। बच्चा से सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

मॉल के तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा 10 माह बच्चा

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित एक मॉल में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। यहां तीसरी मंजिल से एक बच्चा नीचे बनी कैनोपी शॉप पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बच्चा मात्र 10 महीने का था। एक दंपति अपने बच्चों के साथ यहां शॉपिंग के लिए आए थे। अचानक तीसरी मंजिल से एक बच्चा मां की गोद से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक कैनोपी शॉप कर गिर गया। इस घटना में बच्चे को कुछ नहीं हुआ है। गनीमत है कि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है और अपने माता-पिता के साथ है।

मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा बच्चा

जानकारी के अनुसार, ये घटना गाजियाबाद जिले के कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित मॉल की है। मॉल के जीएम का कहना है कि ये घटना करीब 4:36 बजे हुई थी।उन्होंने बताया कि पीवीआर के लिए जाते हुए एक्सीलेटर पर मां की गोद से 10 महीने का बच्चा अचानक स्लिप होकर नीचे गिर गया। बच्चा तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कैनेपी पर गिरा। कैनोपी पर गिरने से बच्चा सुरक्षित है, उसे किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। बच्चे के गिरने की जानकारी मिलते ही मॉल की टीम तुरंत वहां पहुंची और बच्चे को कैनोपी से नीचे उतरा और माता-पिता को सौंप दिया गया। मॉल में बनी कैनोपी ने 10 माह के बच्चे की जान बचा ली और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed