चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, ग्रेनो वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को मिलेगा लाभ
Chipiyana Railway Overbridge, Ghaziabad News: चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसका निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा करके यातायात के लिए खोलने की योजना है। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को लाभ मिलेगा।
चिपियाना आरओबी के निमार्ण में तेजी (फोटो साभार- ट्विटर)
Chipiyana Railway Overbridge: गाजियाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। यह ओवरब्रिज साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया को एनएच-9 से जोड़ेने के लिए बनाया जा रहा है। इस साल के अंत तक शहर के लोगों को एक और बेहतर कनेक्टिविटी मिलने वाली है। चिपियाना आरओबी के शुरु होने पर करीब एक लाख लोगों को फायदा होगा। इसके बनने के बाद नोएडा एक्सटेंशन तक बिना किसी रुकावट के यातायात संचालित हो सकेगा। साथ ही क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा और उन्हें जीडी रोड से एनएच-9 नहीं जाना होगा। वहीं एनएच-9 और लाल कुंआ पर भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
लंबे समय से हो रही थी चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की मांग
चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग की जा रही थी। इस रेलवे क्रॉसिंग पर करीब 200 ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दक्षिण की ओर औद्योगिक क्षेत्र को एनएच-9 से जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस ओवरब्रिज को बनाने में करीब 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खर्च का वहन राज्य सरकार और रेलवे दोनों आधा-आधा कर रहे हैं। चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। अभी तक रेलवे लाइन के ऊपर का गाडर बन चुका है। अब दोनों ओर सड़क के निर्माण के लिए मिट्टी भराव का का काम तेजी से हो रहा है। इस ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को इसी साल के अंत तक पूरा करके यातायात के लिए खोलने की योजना बनाई गई है।
ये भी पढ़ें - Greater Noida की सुरक्षा होगी अभेद, यहां लगाए जाएंगे 2300 हाईटेक CCTV कैमरे ; घर पहुंचेगा E-चालान
चिपियाना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से जाम में राहत मिलेगी चिपियाना आरओबी की चौड़ाई को यातायात के अनुसार ही बनाया जा रहा है। यह ओवरब्रिज करीब 9.5 चोड़ा और 600 मीटर लंबा होगा। इसमें इनबाउंड और आउटबाउंड ट्रैफिक के लिए दो लेन भी होंगी। इस ओवरब्रिज के बनने से पांच किमी का सफर महज एक किमी में सिमट जाएगा। अभी तक क्रासिंग क्षेत्र से जीटी रोड पर आने के लिए पांच किमी का रास्ता तय करना पड़ता है। इसके अलावा लालकुआं में जाम का झाम भी झेलना पड़ता है। लेकिन ओवरब्रिज के बनने से यह रास्ता सिर्फ एक किमी तक सिमट जाएगा। इस आरओबी पर भारी वाहन भी आसानी से जा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited