Ghaziabad: चाऊमीन विक्रेता ने व्यापारी से मांगी 30 लाख रुपये की रंगदारी, बोला- काम मंदा हो गया था, इसलिए…

Chowmein Seller Arrested: गाजियाबाद की लिंक रोड थाना इलाके के कड़कड़ माडल गांव में रहने वाले कारोबारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़ित व्यापारी का पड़ोसी है। वह पहले पीड़ित के यहां किरायेदार भी रह चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

पुलिस ने चाऊमीन विक्रेता को अरेस्ट किया

मुख्य बातें
  • गाजियाबाद में पड़ोसी ने व्यापारी से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी
  • पुलिस ने रंगदारी मांगने में चाऊमीन विक्रेता को किया गिरफ्तार
  • आरोपी ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया, बोला-काम-धंधा मंदा हो गया था


Chowmein Seller Arrested: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक हफ्ते पहले व्यापारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। गाजियाबाद की लिंक रोड थाना पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले पीड़ित का किरायेदार भी रह चुका था। पुलिस ने आरोपी से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, कड़कड़ मॉडल के रहने वाले राजेश राघव ने एक फरवरी को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित राजेश राघव ने बताया कि अज्ञात नंबर से उनके पास 31 जनवरी की रात में कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी दी थी कि अगर अपने 12 साल बेटे को जिंदा देखना चाहता है तो चार दिन में 30 लाख रुपये का इंतजाम कर ले।

संबंधित खबरें

पीड़ित के मकान में किराये पर रह चुका है आरोपीलिंक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने कीश्वर कुमार नायक नाम के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी भी कड़कड़ मॉडल की सरस्वती कॉलोनी में ही रहता है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा कि पहले वो राजेश राघव के मकान में किराये पर रहता था, वह राजेश के साथ काम भी करता था। मौजूदा समय में वह कड़कड़ मॉडल में चाऊमीन का ठेला लगा रहा है। उसका काम धंधा ठीक नहीं चल रहा था। आरोपी को पहले से जानकारी थी राजेश के पास ठीक-ठाक रकम है।

संबंधित खबरें
End Of Feed