गाजियाबाद में पुलिसवालों ने पार्क में घूम रहे कपल से की बदसलूकी, लड़की से संबंध बनाने का बनाया दवाब

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई आरोप है कि वहां पार्क में घूमने गए एक जोड़े को पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित किया और युवती से छेड़छाड़ की हरकत भी की है।

गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाली घटना (फाइल फोटो)

गाजियाबाद के सांई उपवन में दो पुलिसवालों ने वहां पार्क में घूम रहे कपल से बदसलूकी की। लड़के को डराने के लिए थप्पड़ मारे, जबकि युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और छेड़खानी की, ऐसा आरोप कपल लगा रहा है।बताते हैं कि डर की वजह से कपल ने माफी मांग ली तो इस कपल को छोड़ने के नाम पर काफी मोटी रकम मांगी गई।

काफी परेशान करने के बाद एक हजार रुपए पेटीएम से ट्रांसफर कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने कपल को छोड़ा है अब ये मामला सामने आया है तो तूल पकड़ रहा है।

समझ लें ये सारा मामला

पीड़ित युवती ने बताया कि 16 सितंबर को वह अपने मंगेतर के साथ गाजियाबाद के साईं उपवन पार्क में घूमने गई थी दोपहर में तभी पुलिस की बाइक से तीन लोग वहां आए, इसमें दो लोग पुलिस की वर्दी पहने थे, जबकि तीसरा सादे कपड़ों में था फिर पुलिसवाले हमें डराने-धमकाने लगे कि यहां क्या कर रहे हो, उसके मंगेतर को भी पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा, इसके दोनों डर गए और पुलिस वालों से माफी मांग ली मगर, उनको फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने भारी रकम की डिमांड की फिर एक हजार रुपए पेटीएम से ट्रांसफर कराने के बाद पुलिसकर्मियों ने कपल को छोड़ा। युवती ने बताया कि एक पुलिसवाले ने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया और मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का भी दबाव बनाया।

End Of Feed