कैसा होगा भविष्य का गाजियाबाद; CREDAI के मेगा कॉन्क्लेव में मंत्री और इंडस्ट्री के दिग्गज करेंगे चर्चा

गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर का एक प्रमुख शहर है। यहां पर वैशाली, कौशाम्बी, इंदिरापुरम जैसे कई इलाके हैं, जो आधुनिक जीवनशैली का नमूना हैं। तेजी से विकास कर रहा गाजियाबाद का भविष्य कैसा होगा, इसी विषय पर क्रेडाई आगामी 23 अप्रैल को एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है, जिसमें कई मंत्रीगण और इंडस्ट्री के दिग्गज मौजूद रहेंगे।

Ghaziabad city

कॉन्क्लेव में गाजियाबाद के भविष्य पर होगी चर्चा

क्रेडाई गाजियाबाद ने बुधवार 23 अप्रैल को क्रेडाई गाजियाबाद कॉन्क्लेव 2025 के आयोजन की घोषणा की है। इस कॉन्क्लेव में भविष्य के गाजियाबाद के विकास और रियल एस्टेट सेक्टर पर चर्चा करने के लिए माननीय मंत्रियों व सांसदों, नीति निर्माताओं, प्रशासनिक एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा इस सेक्टर के विकास में अपनी भूमिका निभाने वाले विकासकर्ता/ डेवलपर्स, सीए (चार्टड एकॉउन्टेन्ट), वित्तीय संस्थान, आर्किटेक्ट और इंजीयर भी हिस्सा लेंगे।

क्रेडाई गाजियाबाद कॉन्क्लेव 2025 का प्रमुख उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर में व्यापार को आसान बनाना और 2035 में गाजियाबाद कैसा दिखेगा, इसके रेखांकन पर चर्चा करना है। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री से जुड़े लोगों और कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। निम्न लोगों के सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है -

  • सुनील शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
  • असीम अरुण, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार
  • नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार
  • अतुल गर्ग (सांसद, गाजियाबाद)
  • ऋषिकेश भास्कर यशोद (आईएएस), (अध्यक्ष जीडीए और आयुक्त मेरठ मंडल)
  • दीपक मीना (आईएएस) (जिला मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद)
  • अतुल वत्स (आईएएस) (उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण)
  • निमिश दशरथ पाटिल, (आईपीएस) डीसीपी, गाजियाबाद
ये भी पढ़ें - ये हैं लखनऊ के सबसे महंगे और पॉश इलाके, अमीरों का संसार बसता है यहां

क्रेडाई गाजियाबाद कॉन्क्लेव 2025 में निम्न बिंदुओं पर होगी चर्चा -

  • गाजियाबाद की पिछली और भविष्य की विकास यात्रा
  • जीडीए, नगर निगम, पुलिस और प्रशासन का योगदान
  • मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और नीति निर्माताओं का समर्थन और दृष्टिकोण
  • मेट्रो, RRTS, एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट और जीडीए की अन्य योजनाओं जैसी ऐतिहासिक परियोजनाएं
  • अगले 10 वर्षों के लिए गाजियाबाद का रोडमैप

क्रेडाई गाजियाबाद के अध्यक्ष विपुल गिरी ने कहा, 'यह क्रेडाई गाजियाबाद सम्मेलन गाजियाबाद के विकास में योगदान देने वाले प्रत्येक हितधारक के सामूहिक प्रयासों के लिए एक श्रद्धांजलि है। हम न केवल प्रगति का जश्न मना रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक स्मार्ट, ग्रीन और सुविधाओं से परिपूर्ण गाजियाबाद की योजना भी बना रहे हैं।'

क्रेडाई गाजियाबाद कॉन्क्लेव बुधवार 23 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे गाजियाबाद स्थित कौशांबी के रेडिसन ब्लू होटल में शुरू होगा। कॉन्क्लेव में माननीय मंत्रीगण, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, नीति निर्माताओं और अन्य के साथ 3 सत्र होंगे। भविष्य में गाजियाबाद शहर के विकास के लिए रोडमैप निर्धारित करने के लिए क्षेत्र के प्रमुख डेवलपर्स भी कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited