गाजियाबाद में रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी की हत्या, बहू ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी को उसकी बहु ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद लग रही है। हालांकि अन्य जानकारियों से यह भी पता चला है कि मृतक का कई महिलाओं से संबंध था और अपनी बहु पर भी उसकी गलत नियत थी।

फाइल फोटो
Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां 68 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी पाती सिंह की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने का आरोप उनकी बहु आरती पर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 बजे अनुराधा नामक किरायेदार ने पाती सिंह को नग्न अवस्था में खून से लथपथ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या की
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक पाती सिंह की पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका था, जबकि कोरोना काल में उनके बेटे जितेंद्र की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुत्रवधु आरती अपने दो बच्चों के साथ उसी मकान में रहने लगी थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद हत्या की वजह लग रही है। हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि घटना की रात आरती और उसकी चचेरी बहन का पाती सिंह से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बैट से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई।
मृतक का कई महिलाओं से था संबंध
हालांकि, मिली कुछ अन्य जानकारी के मुताबिक, मृतक पाती सिंह का कई महिलाओं से संबंध था और उसने अपनी बहू पर भी गलत नीयत रखी थी। आरोप है कि घटना की रात उसने बहू को गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिससे गुस्से में आकर बहू ने टीवी की आवाज तेज कर दी और फिर क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। कविनगर एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी बहू आरती पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 23 March2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर मिले कैश का वीडियो आया सामने, नोटों की गड्डियां आग में धधकती दिखी

Patna News: पटना में एक हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर सुरभि राज की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में घुसकर मारी गोलियां

बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited