Ghaziabad road accident : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर पलटी कार, 2 की मौत ; देखें भयावह Video

Ghaziabad road accident: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। Video में देखिए कैसे हादसा हुआ?

Delhi Meerut Expressway road accident

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एक्सीडेंट

Ghaziabad road accident: एनएच-9 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद कार दूसरी लेन में चल रही डीसीएम से जा टकराई, जिससे दोनों वाहन एक्सप्रेसवे पर ही पलट गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर समेत एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

अमरोहा से जामिया जा रहे थे बच्चे

हादसा गाजियाबाद क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में वाहन एक दूसरे के पीछे तेज गति से जा रहे हैं। इसी दौरान दाएं साइड की तीसरी लेन में चल रहे ट्रक के पीछे एक कार भी जाती दिखाई दे रही है। कार की रफ्तार तेज होने और ट्रक की स्पीड स्लो होने से ड्राइवर नियंत्रण नहीं कर सका, जिससे कार पीछे से टकरा गई। टकराते ही कार एक्सप्रेसवे की दूसरी लेन में जा रही एक डीसीएम गाड़ी से जा भिड़ी, जिससे डीसीएम भी पलट गई। कार कई पलटी खाकर छतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार चालक और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। कार सवार सभी 11 बच्चे अमरोहा से दिल्ली स्थित जामिया जा रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited