कबाड़ी ने हाई स्पीड नमो भारत रैपिड रेल पर लगवाई ब्रेक, मचा हड़कंप..पुलिस दौड़ी और..
गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन के बीच संचालित नमो भारत रैपिड ट्रेन ट्रैक पर अचानक एक कबाड़ी पहुंच गया, जिससे रैपिडएक्स ट्रेन को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा।
नमो भारत ट्रेन
गाजियाबाद: भारत की सबसे आधुनिक और हाई स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन के साथ कई किस्से जुड़ते जा रहे हैं। इस बार एक कबाड़ी ने ट्रेन के पहिए थाम दिए। जी, हां कबाड़ी ने साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच चलने वाली पहली रीजनल नमो भारत रैपिडएक्स ट्रेन पर ब्रेक लगवा दिया। आठ मंजिला इमारत जैसै ट्रैक पर कबाड़ी कैसे पहुंचा? इस पर पुलिस भी हैरान है। फिलहाल, पुलिस ने कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
इन दो स्टेशनों के बीच चलती है नमो भारत रैपिडएक्स
दरअसल, देश की पहली रीजनल ट्रेन नमो भारत रैपिडएक्स का संचालन मौजूदा वक्त पर साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर नार्थ तक किया जा रहा है। 34 किमी लंबी यात्रा के लिए रैपिडएक्स महज 24 मिनट का समय लेती है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन हैं। पहले फेस में 17 किमी. लाइन का उद्घाटन अक्टूबर 2023 में और दूसरे फेस का हाल ही में किया गया है। स्वय प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन कर जनता को सौंपा था।
20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही
आरआरटीएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने न्यूज 18 के हवाले से बताया कि सोमवार को रैपिडएक्स का नियमित संचालन किया जा रहा था। इस दौरान प्राथमिक खंड में पड़ने वाले गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन के बीच एक युवक पहुंच गया। इसे देखकर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल प्रभाव से ब्रेक लगाकर गाड़ी को कंट्रोल किा। ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोलर को दी। कंट्रोलर ने तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि, उसने पुलिस की पूछताछ में खुद को कबाड़ी बताया। उसने कहा वह कबाड़ का काम करता है। इस वजह से करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इसके बाद ट्रेन का संचालन सामान्य हुआ।
CCTV खंगाल रही पुलिस
पुनीत वत्स के मुताबिक, युवक दोनों स्टेशनों के बीच कैसे पहुंचा ? इसका पता लगाने के लिए स्टेशन और ट्रैक पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। क्योंकि स्टेशन से ट्रैक की ओर जाने के लिए गेट लगे हैं, जो बंद रहते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रैक मेंटीनेंस के समय ही खोले जाते हैं। युवक यहां से पहुंचा या एलिवेटेड ट्रैक के बीच से चढ़ा है। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर ट्रैक पर जाने का उद्देश्य पता लगा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited