NCR के सबसे व्यस्त इलाके में बनेगी नई मेट्रो लाइन, पश्चमी और दक्षिणी दिल्ली से जुड़ेगा गाजियाबाद
गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो ने केंद्र, दिल्ली और यूपी सरकार को एक नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव दिया है। अगर यह प्रस्ताव मान लिया जाता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा गाजियाबाद के लोगों को होगा। इससे गाजियाबाद पश्चिमी और दक्षिण दिल्ली से जुड़ जाएगा।
गाजियाबाद में नई सबसे लंबी मेट्रो लाइन की तैयारी
दिल्ली मेट्रो, दिल्ली की लाइफलाइन है। DMRC ने दिल्ली के हर कोने को जोड़ने में सफलता हासिल की है। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-एनसीआर के दूर-दराज के इलाकों को शहर के प्रमुख स्थानों से जोड़ने के साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों तक भी पहुंच आसान बनाई है। अब दिल्ली मेट्रो एक ऐसे इलाके में मेट्रो कनेक्टिविटी पर काम कर रही है, जो NCR का सबसे घना बसा इलाका है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार उस इलाके में पॉपुलेशन डेन्सिटी 36 हजार प्रति स्क्वायर किमी में से ज्यादा लोग रहते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली को उत्तर प्रदेश में गाजियबाद के हिंडन पार के इलाके से जोड़ने के लिए एक नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव रखा है। यह नई लाइन अभी मौजूदा पिंक लाइन का एक्सटेंशन होगी और इसका उद्देश्य घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना होगा।
ये भी पढ़ें - गया में ट्रायल के दौरान वंदे भारत पर फेंका पत्थर, ट्रेन की खिड़की का कांच टूटा
DMRC ने रखा प्रस्तावDMRC ने इस संबंध में केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष भी इन नई लाइन का प्रस्ताव रखा है। अगर तीनों सरकारों ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया दो DMRC एक सर्वे करवाएगा और फिर इन नए रूट के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
ये होगा नई लाइन का रूटडीएमआरसी ने जिस नए रूट का प्रस्ताव रखा है वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गोकलपुरी से गाजियाबाद में अर्थला के बीच बनेगी। यह नई मेट्रो लाइन, DLF और दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 से होते हुए जाएगी। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिस इलाके में इस नई मेट्रो लाइन का प्रस्ताव है, वह साल 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे घना आबादी वाला इलाका है। यहां पर प्रति वर्ग किलोमीटर में 36155 लोग रहते हैं।
ये भी पढ़ें - साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, आपके अपने शहर के लोगों से 285 करोड़ लूटे
शिव विहार से मजलिस पार्क के बीच चलने वाली पिंक लाइन पर मौजूद गोकल पुरी मेट्रो स्टेशन से इस नई लाइन को बनाए जाने का प्रस्ताव है। यह मेट्रो लाइन दिलशाद गार्डन एक्सटेंशन-2 और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर वजीराबाद रोड से होते हुए गाजियाबाद में अर्थला तक जाएगी। गाजियाबाद में यह नया रूट लोनी गोल चक्कर, डीएलएफ, शालीमार गार्डन, हिंडन एयरपोर्ट, भोपुरा, तुलसी निकेतन, राजेंद्र नगर, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, न्यू करहैरा कॉलोनी, करहैरा, लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया से होते हुए अर्थला को कनेक्ट करेगा। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो अर्थला में पिंक लाइन और रेड लाइन कनेक्ट हो जाएंगे।
सबसे लंबी मेट्रो लाइनआगे चलकर ब्लू लाइन मेट्रो को भी अर्थला से जोड़ा जा सकता है। भविष्य में पिंक मेट्रो कॉरिडोर गाजियाबाद में सबसे लंबा मेट्रो कॉरिडोर बन सकता है, जो रेड लाइन और ब्लू लाइन को पीछे छोड़ देगा। फिलहाल गाजियाबाद में ब्लू लाइन आनंद विहार बॉर्डर से दो किमी दूर वैशाली तक चलती है। रेड लाइन मेट्रो भी दिलशाद गार्डन से 9.5 किमी दूर नया बस अड्डा तक चलती है। अगर पिंक लाइन के एक्सटेंशन का प्रस्ताव पास हो जाता है तो यह गाजियाबाद में 13 किमी दूर तक जाएगी और इसमें 10 से ज्यादा स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के बन जाने से गाजियाबाद की कनेक्टिविटी सिधे पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली से भी हो जाएगी।
पिंक लाइन के एक्सटेंशन का काम पूरा हो जाने पर गाजियाबाद के लोग आसानी से उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, मयूर विहार, हजरत निजामुद्दीन, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्स, सरोजिनी नगर, भिकाजी कामा प्लेस, दिल्ली कैंट, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, शालीमार बाग, आजादपुर और मजलिस पार्क तक जा पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गाजियाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited