Dhanteras 2023: गाजियाबाद में सोना-चांदी का ये है भाव, इतने बजे धनतेरस की पूजा करने पर होगा कल्याण

Dhanteras Gold Silver Buying Market and Shubh Muhurat in Ghaziabad 2023 - गाजियाबाद में धनतेरस पूजा का मुहूर्त 10 नवंबर शुक्रवार शाम 05 बजकर 13 मिनट से 07 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं, धनतेरस में सोना-चांदी खरीदारी के लिए कई बाजार सजकर तैयार हैं, जहां से आप किफायती दाम में खास आभूषण, सिक्के और मूर्तियां इत्यादि ला सकते हैं।

यहां जानें धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

Dhanteras Gold Silver Buying Market and Shubh Muhurat in Ghaziabad 2023: दीपावली और धनतेरस को लेकर बाजार दुल्हन की तरह सज गए हैं। इन दिनों बाजारों की रौनक देखते बन रही है। वहीं, धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी खरीदने वालों की लोगों की भीड़ बाजारों का रुख कर रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि धनतेरस के मौके पर गाजियाबाद में कहां किफायती दाम में सोने और चांदी की खरीदारी की जा सकती है। इस खास दिन सोना-चांदी खरीदारी और धनतेरस की पूजा के लिए भी शुभ मुहूर्त तय है। तो आइये जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और समय।

धनतेरस में सोना चांदी कब खरीदें

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सोना और चांदी खरीदने के लिए सबसे अनुकूल समय सुबह 12 बजकर 35 मिनट से दोपहर 02 बजकर 46 मिनट के बीच उत्तम माना गया। हालांकि, धनतेरस पर खरीदारी दोपहर 12:35 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01:57 बजे तक जारी रह सकती है। वहीं, हिंदू पौराणिक कथाओं में झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। लिहाजा, इसे भी घर लाना अनिवार्य है। माना जाता है कि धनतेरस पर झाड़ू प्राप्त करने से देवी प्रसन्न होती हैं और उनका दिव्य आशीर्वाद घर में आता है।
End Of Feed