मुरादाबाद में 44 साल बाद खुले गौरी-शंकर मंदिर के कपाट, DM ने दिए रेस्टोरेशन के आदेश

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद जिले में 44 साल बाद खुले प्राचीन गौरी-शंकर मंदिर के रिस्टोरेशन के लिए डीएम ने आदेश दिए हैं। रेस्टोरेशन का कार्य जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा।

44 साल बाद खुले गौरी-शंकर मंदिर के रेस्टोरेशन के डीएम ने दिए आदेश

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक प्राचीन गौरी-शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार (Restoration) किए जाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि यह मंदिर करीब 44 साल से बंद था। इसे हाल ही में खोला गया है। मंदिर की स्थिति को देख इसका रिस्टोरेशन किया जाएगा। रिस्टोरेशन की प्रक्रिया शुरू किए जाने से पहले निरीक्षण किया जाता है। इस सिलसिले में शुक्रवार को एक वरिष्ठ अधिकारी मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण प्रक्रिया के बाद उसके रेस्टोरेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंदिर के रिस्टोरेशन का आदेश मुरादाबाद के जिला अधिकारी (DM) द्वारा दिए गए हैं।

44 साल से बंद गौरी-शंकर मंदिर का होगा रेस्टोरेशन

जानकारी के अनुसार, नागफनी इलाके में वर्ष 1980 के दंगों के बाद से बंद गौरी शंकर मंदिर को दिसंबर में जिला प्रशासन ने फिर से खोला था, जिसमें मलबे के नीचे टूटी हुई मूर्तियां और एक शिवलिंग मिला था। सेवायत सेवाराम सैनी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी (डीएम) अनुज सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और सुधार के आदेश दिए। जिलाधिकारी सिंह के आदेश पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की देखरेख में गौरी शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि जीर्णोद्धार में मंदिर की बाहरी दीवारों पर पेंटिंग, टाइल लगाना और गर्भगृह तक सीढ़ियां बनाना शामिल है। मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि एक भव्य द्वार भी बनाया जाएगा। सिंह ने बताया कि "मंदिर में सभी व्यवस्थाएं जल्द ही सुचारू कर दी जाएंगी।"

End Of Feed