Dowry Case: गाजियाबाद में दहेज लोभियों का अत्याचार, 20 लाख के खातिर बहू को पीटकर घर से निकाला...जेठ-नंदोई ने कमरे में खींचा

गाजियाबाद में दहेज लोभी परिवार ने विवाहिता को 20 लाख रुपये के खातिर पीटकर घर से निकाल दिया। आरोप है कि नंदोई और जेठ ने उसे कमरे में खींचकर दुष्कर्म करने की कोशिश की।

(प्रतिकात्मक फोटो)

Ghaziabad News: शहर के कविनगर थाने में एक विवाहिता ने एक एफआईआर में अपने पति के साथ परिवार के कई लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। फिलहाल, वह मायके में रह रही है, लेकिन ससुराल वाले उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ससुराल में रहने के दौरान 5 मई को उसके नंदोई रघु सिरोही और जेठ सुशील ठ‌ाकुर ने जबरन कमरें में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बामुश्किल उसने भागकर किसी तरह अपनी इज्जत बचाई। आरोप है कि दोनों ने कहा कि अगर, यहां रहना है तो तुझे वही करना होगा, जो हम चाहेंगे। लिहाजा, वह 30 मई से अपने मायके मोदीनगर में रह रही है।

पति है शराबी

दरअसल, मोदीनगर निवासी युवती की शादी कविनगर थानाक्षेत्र स्थित अवंतिका इलाके में रहने वाले परवीन के साथ एक मार्च, 2024 को हुई थी। विवाहिता ने कविनगर थाने में पति, सास, ननद, नंदोई, जेठानी और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है कि शादी के पांच- छह दिन बाद से ही पति परवीन रात- रात भर घर से बाहर रहता था। वह जब भी घर लौटता तो शराब के नशे में धुत होकर आता और उसके साथ मारपीट करता। उसका कहना था कि शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई, उसको किसी और से शादी करनी थी।

सास-ननद और जेठानी करती हैं अत्याचार

विवाहिता ने कविनगर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी सास सुरेश, जेठानी कल्पना और ननद नीतू अक्सर दहेज के लिए ताने देती थी। वो कहतीं हैं कि हमें एक करोड़ का दहेज मिल रहा था। सभी ने 5 मई को विवाहिता के साथ मारपीट की। इस दौरान नंदोई रघु सिरोही और जेठ ने विवाहिता को गलत इरादे से छुआ और छेड़छाड़ करते हुए कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। फिर उसने ने किसी तरह इज्जत बचाई इसके बाद ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और 20 लाख रुपये लेकर ही लौटने को कहा।
End Of Feed