आज बंद हो जाएगी गंग नहर, त्योहारों में बूंद-बूंद को तरस जायेंगे NCR के चार शहरों के लोग

गंग नहर के बंद होने पर नोएडा, इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली में त्योहार के सीजन के दौरान गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

गंग नहर के बंद होने पर गंगाजल की सप्लाई होगी बाधित

गाजियाबाद और नोएडा के लोगों के लिए मुश्किलें फिर बढ़ने वाली है। यहां 13 अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई फिर बाधित होगी। इस बार सप्लाई एक या दो दिन नहीं बल्कि पूरे 20 दिन तक बंद रहेगी। क्योंकि आज, 12 अक्टूबर रात 12 बजे गंग नहर को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान गंगाजल सप्लाई करने वाला प्लांट भी बंद रहेगा। ऐसे में कल से लोगों को गंगाजल मिलना बंद हो जाएगा। इससे 10 लाख से अधिक लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। इसका सबसे अधिक प्रभाव नोएडा और गाजियाबाद की कॉलोनियों पर पड़ेगा।

त्योहार के दौरान पानी की किल्लत

गंगाजल प्लांट के बंद होने से न केवल नोएडा के बल्कि, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और डेल्टा कॉलोनी में रहने वाले 10 लाख से अधिक लोगों को त्योहार के दौरान पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में पानी की कमी लोगों के लिए किसी मुसीबत के कम नहीं है। हालांकि जल निगम और जीडीए द्वारा पानी की वैकल्पिक आपूर्ति करने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि गंगाजल न मिलने पर केवल सुबह के समय पानी आता है। दिक्कत की बात ये है सुबह के समय आने वाले पानी का प्रेशर कम होता है, जिससे आपूर्ति भी कम होती है।

गंग नहर के बंद होने की क्या है वजह

बीते दिनों गंग नहर का ट्रांसफार्मर फुक गया था, जिसके बाद गुरुवार देर रात प्लांट सुचारू हुआ। लेकिन फिर भी गंगाजल की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाई। इस बीच गंग नहर को सफाई के लिए बंद किया जा रहा है। आज रात 12 बजे गंग नहर को बंद कर दिया जाएगा। इससे बंद होने के बाद कल से गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के लोगों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे है। आवश्यकता पड़ने पर पानी के टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी।
End Of Feed