Ghaziabad News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 24 से ज्यादा मामलों में फरार अपराधी गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस और 24 से ज्यादा मामलों में फरार अपराधी के बीच मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली। पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश दिल्ली के सीमापुरी थाने से तड़ीपार है और उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस टीम नूरनगर श्मशान घाट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नूरनगर की तरफ से मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर लक्ष्य करके गोली चला दी।

संबंधित खबरें

पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राहुल उर्फ ताराचंद बताया है। वह सीमापुरी दिल्ली का रहने वाला है। उसके आपराधिक इतिहास का पता चला है।

संबंधित खबरें

बदमाश के ऊपर दो दर्जन से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे हैं। उसके कब्जे से पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध पिस्तौल और कारतूस मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed