गाजियाबाद टू गोवा सीधे पहुंचने में नहीं लगेगी देर, बेंगलुरु-कोलकाता के साथ इस दिन शुरू होंगी फ्लाइट्स

Ghaziabad Goa Flight : एयर इंडिया एक्सप्रेस अगस्त माह से गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट ( Hindon Airport) से गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु के उड़ानें शुरू करेगी। फिलहाल, शुरुआती किराया 5234 रुपये वसूल किए जाएंगे।

गाजियाबाद टू गोवा फ्लाइट्स

Ghaziabad Goa Flight : एनसीआर के एक और शहर से लोगों का गोवा समेत बेंगलुरु और कोलकाता जाना आसान होने वाला है। अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फुल योजना तैयार कर ली है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसका ऐलान करते हुए 1 अगस्त 2024 से उड़ाने शुरू करने के लिए कहा है। इस हवाई अड्डे से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु को कनेक्ट करने वाली 28 साप्ताहिक फ्लाइट शुरू होने वाली हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अन्य बुकिंग साइट्स पर टिकट बुक कर सकते हैं। उधर, दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से सप्ताह में 280 से ज्यादा उड़ाने संबधित शहरों के लिए संचालित हैं।

इतना रहेगा किराया

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु, गोवा और कोलकाता से जोड़ने वाली इन उड़ानों का किराया 5134 रुपये से शुरू होगा। इनके संचालन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी अच्छी होगी। हिंडन एयरपोर्ट से ये सेवा शुरू होने से एनसीआर के शहरों के साथ, आगरा, देहरादून, हरिद्वार, पानीपत, ऋषिकेश समेत कई शहरों को आसानी से सुविधा मिल सकेगी।

End Of Feed