Ghaziabad News: IRS बताकर महिला DSP से की शादी, 15 लाख रुपये की ठगी, मेट्रीमोनियल साइट पर रची साजिश का पर्दाफाश

Ghaziabad News: एक ठग ने मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर महिला डीएसपी से शादी करली। शादी के बाद महिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर 15 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है।

IRS बताकर महिला DSP से की शादी

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक शख्स ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर महिला डीएसपी अधिकारी के शादी कर ली। सच सामने आने पर महिला पुलिस अधिकारी ने गाजियाबाद पुलिस में धोखे से शादी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। महिला अधिकारी की तहरीर पर गाजियाबाद पुलिस ने उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोनों की शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। महिला शामली के थानाभवन क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात है और उनका नाम श्रेष्ठा ठाकुर

संबंधित खबरें

आईआरएस अधिकारी बताकर की शादी

संबंधित खबरें

पीड़िता महिला अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी है। वह आरोपी पति से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मिली थी। साइट पर आरोपी ने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था। इसके साथ उसने अपनी तैनाती के बारे में कहा था कि वह रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात है। इस आरोपी का नाम रोहित है। महिला अधिकारी और उनके परिजनों ने इस ठग की जांच पड़ताल भी की थी। ठग ने आईआरएस अधिकारी के जैसा नाम होने का फायदा उठाया। महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर से आरोपी ठग की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद जब महिला अधिकारी को सच्चाई पता लगी तो उन्होंने परिवार को चलाने की कोशिश की लेकिन आरोपी महिला अधिकारी के नाम पर धोखाधड़ी करता रहा। यहां तक की महिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 15 लाख रुपये भी निकाले। इस सबसे परेशान महिला अधिकारी ने आरोपी ठग से तलाक लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed