गाजियाबाद में बीपी, शुगर की नकली दवा फैक्टरी का भंडाफोड़, करोड़ों का माल जब्त

गाजियाबाद में एक नकली दवाई फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है। इस फैक्टरी में कई तरह की नकली दवाई बनाई जा रही थी। ड्रग डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

गाजियाबाद में नकली दवाई जब्त।

Ghaziabad Fake Medicines Factory: गाजियाबाद में नकली दवाइयों की एक फैक्टरी पकड़ी गई है। इस पर कार्रवाई करते हुए ड्रग डिपार्टमेंट ने एक करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां जब्त की हैं। ये नकली दवाइयां नामी कंपनियों के नाम से पैक करके बेची जा रही थीं। यह कार्रवाई गाजियाबाद के राजेंद्र नगर और भोपुरा इलाके में हुई है, जहां पर ड्रग डिपार्टमेंट ने छापा मारकर नकली दवाइयां का जखीरा बरामद किया है।

ये दवाएं हुई बरामद

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस फैक्टरी को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने फैक्टरी को सील कर जांच शुरू कर दी है। जब्त दवाई में पैन डी- 1, टेलमा सहित कई प्रकार की नकली दवाई है।

ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेची जा रही थी नकली दवाएं

ड्रग डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक सूचना के आधार पर ड्रग डिपार्टमेंट ने गाजियाबाद के दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी में एक करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां मिली हैं। बताया जा रहा है कि नामी कंपनी के नाम से नकली दवाएं पैक कर बेची जा रही थीं।

End Of Feed