Ghaziabad News: बिल्डर के साथ तकरार, किसानों ने वेव सिटी के मेन गेट को घेरा; धरने पर बैठे

Ghaziabad News: गाजियाबाद में किसानों ने वेव सिटी के मेन गेट पर धरना दिया। किसानों ने बिल्डर के साथ जारी तकरार को देखते हुए धरना दिया है, क्योंकि आज यूपी के सीएम योगी गाजियाबाद आए हुए हैं। हालांकि, धरनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है।

सांकेतिक फोटो।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ किसानों ने बुधवार को धरना शुरू कर दिया है। किसानों ने वेव सिटी के मेन गेट को घेरकर बंद कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड पहुंचे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के इस हंगामा से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और किसानों को समझकर गेट खोलने की कोशिश की जा रही है।

सैकड़ों किसान दे रहे धरना

जानकारी के मुताबिक, वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ लंबे समय से डेढ़ दर्जन गांवों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन किसानों की समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है, जिससे नाराज किसान बुधवार को वेव सिटी के गेट पर पहुंच गए और रोड जाम करके धरने पर बैठ गए।

वेव सिटी के मेन गेट को घेरा

भारतीय किसान संगठन व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले कई गांवों के किसानों ने वेव सिटी के मेन गेट को घेर लिया है। किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस के आला अधिकारी किसानों को समझाकर गेट से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि बिल्डर ने जो लिखित व मौखिक समझौते किए हैं, वो अब से लगभग आठ साल पहले लागू किए जाने थे, लेकिन आज तक उन समझौतों को बिल्डर द्वारा अमल में नहीं लाया गया। सरकार द्वारा बिल्डर को लाइसेंस देकर 20 साल से किसानों को बंधक बना कर रख दिया गया है।

End Of Feed