Ghaziabad में दिवाली की रात आग ने मचाई तबाही, चपेट में कई मकान-दुकान और कार
गाजियाबाद में दिवाली की रात सात जगहों पर आग लगने से मकान, दुकान और कार चपेट में आ गई।आग के चलते लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
गाजियाबाद: दीपावली की रात गाजियाबाद में कई जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। गाजियाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्केट तुराबनगर में गारमेंट शॉप में आग लग गई। शोरूम मालिक के मुताबिक संभवत: कोई रॉकेट आकर शोरूम के सबसे ऊपरी मंजिल पर गिरा, इससे आग लगी। आग के चलते लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा शास्त्री नगर में भी एक मकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। यहां मौके पर दो गाड़ियों को भेजा गया, जिन्होंने आग को नियंत्रित किया।
इन जगहों पर लगी आग
इसके अलावा फायर विभाग को चौपला मंदिर में दुर्गा ज्वेलर्स में आग लगने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रवाना किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद इंदिरापुरम के ज्ञान खंड फर्स्ट में एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना फायर टीम को मिली। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया। वहां बिल्डिंग के नीचे जूतों के एक शोरूम में भयंकर आग लगी थी। उसके ऊपर रेजिडेंशियल फ्लैट बने हुए थे। इनमें कुछ लोगों के फंसे होने की भी सूचना थी। फायर टीम ने सभी को रेस्क्यू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इसके अलावा फायर विभाग को सूचना मिली की शास्त्री नगर में घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में भी आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को बुझाया।
(इनपुट-आईएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गाजियाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
पैदल यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
Gurugram: 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक...फिर कूदी पत्नी और...
UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited